Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gajakesari Yoga: करियर-व्यापार में मिलेगी जबरदस्त तरक्की, गजकेसरी योग बदल देगा इन राशि के जातकों की किस्मत

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2022 04:37 PM (IST)

    Gajakesari Yoga- 5 नवंबर दिन शनिवार को प्रदोष व्रत है। शनि प्रदोष व्रत के दिन ही गजकेसरी योग बन रहा है। जो कई राशियों के लिए फलदायी होगा। करियर-व्यापार में जबरदस्त तरक्की के साथ-साथ आर्थिक लाभ की प्रबल संभावना बनेगी।

    Hero Image
    Gajakesari Yoga: मीन और कुंभ राशि के जातकों को मिलेगा लाभ।

    आनलाइन डेस्क, भागलपुर : Gajakesari Yoga, भागलपुर की ज्योतिषों ने बताया कि इस शनिवार 5 नवंबर को प्रदेश व्रत है। शनि प्रदोष के दिन गजकेसरी योग बन रहा है, जो शनिदेव की कृपा पाने के लिए बहुत शुभ है। इस दिन शनिदेव की उपासना करने से वे जल्द प्रसन्न होंगे। ज्योतिष की मानें तो 5 नवंबर को गजकेसरी योग मीन राशि में बनेगा। इसका सकरात्मक असर मीन और कुंभ राशि के जातकों पर पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एस्ट्रोलाजी के मुताबिक, गृह-नक्षत्रों में 23 अक्टूबर को शनि ने मकर राशि में प्रवेश किया था। अब 5 नवंबर शनिवार के दिन चंद्रमा मीन राशि में प्रवेश कर रहा है। मीन राशि में देवगुरु बृहस्पति पहले से ही अवस्थित हैं। यही वजह है कि शनिवार के दिन गजकेसरी योग का बन रहा है। माने शनिवार का प्रदोष व्रत गजकेसरी योग में ही पड़ेगा।। ज्योतिष की मानें तो जो लोग प्रदोष व्रत रख रहे हैं, उन्हें इसका कई गुना ज्यादा फल मिलने वाला है।

    मीन और कुंभ राशि के जातक की बदलेगी किस्मत

    ज्योतिष की मानें तो शनि देव कुंभ और मीन राशि के स्वामी हैं। गजकेसरी योग का निर्माण में मान्यता है कि इस दिन अगर इस राशि के जातक शनि देव की विशेष रूप से पूजा-अर्चना करेते हैं, तो इस राशि के जातकों को लाभ मिल सकता है। क्योंकि गजकेसरी योग मीन राशि में बन रहा है, ऐसे में मीन राशि के जातकों को कई प्रकार के लाभ मिल सकते हैं। वहीं अन्य राशियों के जातक भी लाभांवित होंगे। करियर और व्यापार में भी जबरदस्त लाभ होगा, आर्थिक बढ़ोतरी के साथ-साथ धनलाभ होने की संभावना है।

    कैसे करें शनिदेव की पूजा

    शनिदेव की पूजा में कई बातों का ध्यान रखना होगा। शनिवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। शनि मंदिर जाएं और शनिदेव की पूजा अर्चना करें। शाम के समय सरसों के तेल में तिल डालकर दीपक जलाएं। यही नहीं काले तिल का दान विशेकर करें। सुंदरकांड के पाठ के अलावा शनि चालीसा और शनि मंत्र का जाप लाभप्रद बताया गया है।

    (नोटः उक्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारी पर आधारित है। दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

    comedy show banner
    comedy show banner