Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से सुल्तानगंज से देवघर के लिए चलेंगी तीन सरकारी बसें, इतना होगा किराया, स्‍पेशल ट्रेन की भी मिली सौगात

    कांवड़ि‍यों की सुविधा के लिए मंगलवार से सुल्तानगंज से देवघर के लिए तीन सरकारी बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। परिवहन निगम क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने बताया कि तीनों बसों का परिचालन पूरे सावन किया जाएगा। सुल्तानगंज से देवघर का किराया साधारण बस से 150 रुपये और भागलपुर से 173 रुपये होगा। बसें सुल्तानगंज -देवघर मेन रूट पर चलेंगीं।

    By Edited By: Prateek JainUpdated: Tue, 04 Jul 2023 11:11 AM (IST)
    Hero Image
    आज से सुल्तानगंज से देवघर के लिए चलेंगी तीन सरकारी बसें, इतना होगा किराया, स्‍पेशल ट्रेन की भी मिली सौगात

    भागलपुर, जागरण टीम: कांवड़ि‍यों की सुविधा के लिए मंगलवार से सुल्तानगंज से देवघर के लिए तीन सरकारी बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। परिवहन निगम क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने बताया कि तीनों बसों का परिचालन पूरे सावन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुल्तानगंज से देवघर का किराया साधारण बस से 150 रुपये और भागलपुर से 173 रुपये होगा। बसें सुल्तानगंज -देवघर मेन रूट पर चलेंगीं। पहले दिन बस मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद सुल्तांगज बस स्टैंड से खुलेगी। उसके बाद समय सीमा जारी किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि 22 वर्ष बाद पांच जुलाई से भागलपुर से रांची के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। काउंटर सिग्नेचर का काम पूरा हो गया है। दो बसें चलेंगी। दोनों बसें 42 सीट वाली डीलक्स होंगी। बस तिलकामांझी सरकारी बस डिपो से सुबह 7:45 बजे खुलेगी और शाम 7:50 बजे रांची पहुंचेगी। बस भागलपुर से बौंसी, हंसडीहा, देवघर होते हुए रांची जाएगी। इसका किराया 528 रुपये होगा।

    सुल्तानगंज स्टेशन पर श्रावणी मेला तक अतिरिक्त टिकट काउंटरों की व्यवस्था

    जागरण संवाददाता, भागलपुर: दो महीने तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के लिए सुल्तानगंज स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटरों की व्यवस्था की गई है। कांवड़ि‍यों की भीड़ को देखते सुविधा के लिए रेलवे ने यह निर्णय लिया। इसके लिए स्थानीय रेल प्रशासन को निर्देशित किया गया है।

    मलादा मंडल सहायक रेल प्रबंधक (एडीआरएम) शिवकुमार प्रसाद ने कहा कि सुल्तानगंज में यात्रियों के ठहरने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था कर ली गई है। रेलवे अधिकारी डीएम सुब्रत कुमार सेन से समन्वय बैठक के लिए पहुंचे थे।

    एडीआरएम ने कहा कि सुल्तानगंज स्टेशन पर मेडिकल से लेकर ऑपरेटिंग में समस्या आने पर रेलवे की टीम काम करेगी। प्रभारी डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर कार्तिक सिंह ने कहा कि स्टेशन पर मेडिकल कैंप में मालदा मंडल के कर्मियों को तैनात किया गया है।

    यदि ज्यादा गंभीर स्थिति होती है, तो रेलवे स्टेशन परिसर में एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है, ताकि मरीज को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा सके। मलादा मंडल के सुरक्षा आयुक्त असीम कुमार कुल्लू भी एडीआरएम के साथ पहुंचे थे।

    उन्होंने आरपीएफ के पदाधिकारियों को कांवड़ि‍यों की सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से निर्देशित किया है। सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम में सतर्कता के साथ रहने का निर्देश दिया है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर त्वरित कार्रवाई कर किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इस दौरान कमर्शियल इंस्पेक्टर सह पीआर मैनेजमेंट प्रणय कुमार सहित कई रेलवे अधिकारी मौजूद थे।

    भागलपुर होकर चलेगी गोरखपुर से देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, भागलपुर: उत्तर-पूर्व रेलवे ने दो महीने तक चलने वाले श्रावणी मेला के लिए मेला स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। इससे सुल्तानगंज, भागलपुर, बांका के लोगों को देवघर जाने में सहूलियत होगी। इसके लिए रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह ट्रेन गोरखपुर से प्रत्येक दिन खुलेगी, जो सुल्तानगंज, भागलपुर होते हुए देवघर जाएगी।

    ट्रेन संख्या 05028 गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 31 अगस्त तक चलाई जाएगी, जबकि ट्रेन 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल एक सितंबर तक चलाई जाएगी। इसमें रिजर्वेशन की सुविधा नहीं होगी।

    ट्रेन संख्या अप 05028 गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल गोरखपुर से हर दिन रात 8:00 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 6:58 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।

    दो मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन 7:00 बजे सुल्तानगंज से खुलकर 8:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर इस ट्रेन का ठहराव 5 मिनट के लिए दिया गया है। यह ट्रेन भागलपुर से 8:05 बजे खुल जाएगी।

    नए एमवीआई ने दिया योगदान

    जागरण संवाददाता, भागलपुर: जिला परिवहन विभाग में सोमवार को नए मोटर यान निरीक्षक (एमवीआई) निशांत कुमार ने योगदान दे दिया। एमवीआई अनिल कुमार का भागलपुर से खगड़िया स्थानांतरित किया गया है, उनकी जगह निशांत कुमार की यहां पोस्टिंग की गई है। हालांकि, अनिल कुमार को अबतक विरमित नहीं किया गया है इसके कारण नए एमवीआई प्रभार नहीं ले सके हैं।