Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: छात्रों को मिलेगी JEE-NEET की स्टडी मैटेरियल, शिक्षा विभाग का फ्री तैयारी कराने का फैसला

    By Abhishek Prakash Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 14 Jul 2025 01:13 PM (IST)

    शिक्षा विभाग ने नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों को जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त अध्ययन सामग्री देने का फैसला किया है। छात्रों को सामान्य ज्ञान की पुस्तकें भी मिलेंगी। इस पहल का लक्ष्य छात्रों को शुरुआती स्तर से ही प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है। बेहतर सफाई वाले स्कूलों को पुरस्कृत किया जाएगा और विज्ञान गणित अंग्रेजी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

    Hero Image
    छात्रों को जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त अध्ययन सामग्री देने का फैसला किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। शिक्षा विभाग ने 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। बच्चों को हर माह सामान्य ज्ञान की किताबें भी दी जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पहल का उद्देश्य छात्रों को शुरुआती स्तर से ही प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है। बेहतर साफ-सफाई वाले स्कूलों को पुरस्कृत किया जाएगा।

    विज्ञान, गणित, अंग्रेजी जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शिक्षकों को प्रशिक्षित कर छात्रों का मार्गदर्शन करने की भी योजना बनाई गई है।