Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    125 यूनिट फ्री बिजली योजना में सब्सिडी देंगे, अभी करें ये काम... शातिर ने झांसा दे मोबाइल पर भेजे 2 रुपये, उड़ा लिए 35 हजार

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 04:17 AM (IST)

    Bihar Free Electricity Scheme 2025 रिचार्ज कीजिए नहीं तो कट जाएगा बिजली कनेक्शन बोलकर साइबर अपराधी ने युवक को 35 हजार की चपत लगा दी। 125 यूनिट फ्री बिजली की सब्सिडी रुक जाने की बात कहकर शातिर ने आनलाइन रिचार्ज करने को कहा उधर से दो रुपये भेजे और दो रुपये वापस करने को कहकर 35000 खाते से उड़ा लिए।

    Hero Image
    Bihar Free Bijli Yojana 2025: 125 यूनिट फ्री बिजली की सब्सिडी देने का झांसा देकर 35 हजार उडाए।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Free Electricity in Bihar साइबर शातिर ने बरारी थानाक्षेत्र के सुरखी कल मोहल्ला में रहने वाले संतोष कुमार की मां सविता देवी के मोबाइल पर  बिजली रिचार्ज करने का कॉल कर झांसा दे खाते से 35 हजार रुपये का चूना लगा दिया है।घटना की बाबत संतोष कुमार ने बरारी थाने में केस दर्ज करा दिया है। संतोष ने साइबर थाने में भी ऑनलाइन ठगी की जानकारी दी है। पुलिस टीम मामले में तकनीकी जांच करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर शातिर ने संतोष कुमार की मां के मोबाइल र कॉल कर हादसे को लेकर मुकम्म्ल जानकारी देने को कहा है। को सात सितंबर 2025 को कॉल कर बताया कि उनका बिजली का कनेक्शन रिचार्ज नहीं करने पर कट जाएगा। सब्सिडी की राशि भी रुक गई है। इतना बोल एप डाउनलोड कराया। दो रुपये का रिचार्ज खुद उनके खाते में कर उसे वापस ऑनलाइन भेजने को कहा। जैसे ही दो रुपये ऑनलाइन वापस किया गया, खाते से 35 हजार रुपये कट गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर साइबर ठगी की जानकारी हुई। 

    पूर्व सिविल सर्जन के पुत्र से भी हुई ऐसी ठगी

    छह सितंबर 2025 को पूर्व सिविल सर्जन और प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. प्रतिमा मोदी से भी बिजली कनेक्शन कट जाने का झांसा दे ठगी का शिकार बना लिया गया था। डा. मोदी के नोएडा में कंसलटेंसी का काम देख रहे पुत्र प्रमेंद्र कुमार मोदी को साइबर शातिर ने कॉल कर कहा था कि आप अपने स्मार्ट मीटर का बिल अपडेट कर लीजिए नहीं तो बिजली का कनेक्शन कट जाएगा।

    साइबर शातिर के झांसा देते ही पुत्र प्रमेंद्र असहज हो गए थे। मां भागलपुर में अकेली और वह नोएडा में। मां को बिजली कनेक्शन के कट जाने पर परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बस कॉल करने वाले की बात में आकर एक एप डाउनलोड कर लिया था। उधर से जब पांच सौ रुपये के रि-चार्ज करने को कहा तो उन्होंने अपने पे-फोन से पांच सौ रुपये का रि-चार्ज कर दिया था। रि-चार्ज करते ही उधर से प्रिय उपभोक्ता आपके पांच सौ रुपये का ट्रांजेक्शन सफल रहा। भुगतान करने के लिए धन्यवाद, आपका वर्तमान प्रीपेड बैलेंस 3248.19 है। एसबीपीडीसीएल का ऐसा मैसेज आया।

    प्रमेंद्र कुमार मोदी मैसेज पढ़ कर इस बात को लेकर निश्चिंत हो गए कि भागलपुर में रह रही मां को बिजली कनेक्शन के कट हो जाने की परेशानी नहीं झेलनी होगी। लेकिन यह क्या उनके पे-फोन से 24 हजार रुपये की चपत लग गई। तब प्रमेंद्र समझ गए कि वह साइबर ठगी के शिकार हो गए। उन्होंने साइबर ठगी की बाबत साइबर थाने और बेवसाइट पर शिकायत दर्ज करा दिया था।

    ठगी के ऐसे तरीके अपना रहे कि कोई भी झांसे में आ जाए

    साइबर शातिर ठगी के ऐसे-ऐसे तरीके आजमा रहे हैं कि कोई भी झांसा खा जाए। स्मार्ट मीटर के प्री-पेड बैलेंस तक की जानकारी साइबर शातिर को हो रही है। ठगी के शिकार संतोष कुमार और प्रमेंद्र कुमार मोदी ठगी की वारदात से सकते में हैं। मोदी ने बताया कि कॉल कर बिजली बिल अपडेट करने को बोलने वाले ने उनके बैलेंस की जानकारी सही दी थी इसलिए वह उसके झांसे में आकर ठगी के शिकार हो गए।

    उस पर मां घर पर अकेली थी, उन्हें किसी किस्म की परेशानी ना हो इसलिए वह थोड़ा असहज भी हो गए थे। उन्होंने कहा कि वह इन कारणों से ठगी के शिकार हो गए। अब लोगों को ऐसे किसी कॉल को लेकर सतर्क रहना होगा। ऐसे कॉल आने पर पूरी तहकीकात करनी चाहिए ना कि उनके कहने पर सीधे पैसे ट्रांसफर करने चाहिए।