Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में बढ़ी चार सौ सीटें, लटककर नहीं हो रहा सफर Bhagalpur News

    By Dilip ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 29 Aug 2019 02:08 PM (IST)

    यह ट्रेन पहले 12 कोच के साथ चलती थी। दो बजे के बाद सबौर कहलगांव पीरपैंती साहिबंज और मालदा जाने के लिए शाम में पहली ट्रेन है।

    इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में बढ़ी चार सौ सीटें, लटककर नहीं हो रहा सफर Bhagalpur News

    भागलपुर [जेएनएन]। पांच दिन पहले जमालपुर से मालदा के बीच चलने वाली इंटरसिटी में सवार होने के लिए अफरातफरी मची रहती थी। यात्रियों को सीटें नहीं मिलती थी। पायदान पर खड़ा होकर सफर करने को यात्री मजबूर थे। पर, इस ट्रेन में चार कोच बढऩे से यात्रियों को लटकर सफर नहीं करना पड़ रहा है। करीब 424 सीटें ज्यादा होने के बाद यात्रियों को आराम से सीटें मिल रही है। बुधवार को इंटरसिटी में यात्री आराम से सवार हुए और सीटें पर बैठक कर सफर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, यह ट्रेन पहले 12 कोच के साथ चलती थी। दो बजे के बाद सबौर, कहलगांव, पीरपैंती, साहिबंज और मालदा जाने के लिए शाम में पहली ट्रेन है। इस कारण इस ट्रेन में काफी भीड़ रहती है। रोजाना सैकड़ों यात्री नहीं चढ़ पाते थे। यात्री खड़े होकर सफर करते थे। 25 अगस्त से इस ट्रेन में प्रभारी डीआरएम पीके मिश्रा के निर्देश पर चार अतिरिक्त कोच लगाए गए। अब ट्रेन 16 कोच की हो गई।