पूर्व मंत्री रामजी दास ऋषिदेव का निधन, एक दिन पूर्व विधायक आनंदी प्रसाद का हुआ था निधन
अररिया के पूर्व सांसद व रानीगंज से विधायक रह चुके हैं पूर्व वन व पर्यावरण मंत्री रामजी दास ऋषिदेव
अररिया, जेएनएन। जिले के सिकटी विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके आनंदी प्रसाद यादव और अररिया के पूर्व सांसद व रानीगंज से विधायक रह चुके पूर्व वन व पर्यावरण मंत्री रामजी दास ऋषिदेव की असामयिक मौत से पूरा जिला शोक में डूब गया है। पहले राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद ङ्क्षसह की मौत से ऐसे ही लोग शोक में थे। फिर सिकटी से दो बार भाजपा से विधायक रह चुके आनंदी प्रसाद यादव की अचानक मौत की खबर से लोग पूरी तरह शोक मे डूब गए। आनंदी प्रसाद यादव फिलहाल राजद में थे और सिकटी से राजद के संभावित उम्मीदवार थे। उसके बाद सोमवार की सुबह जैसे ही अररिया के पूर्व सांसद और बिहार सरकार के मंत्री रानीगंज विधान सभा से विधायक रह चुके राम जी दास ऋषिदेव के मौत की खबर आई। पहले तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ।
अभी राजद में थे राम जी दास ऋषिदेव
राम जी दास ऋषिदेव अभी राजद में थे और रानीगंज से राजद में मजबूत दावेदार थे। वे नरपतगंज के गोखलापुर के रहने वाले थे। इस तरह इन दोनों राजद नेता और पूर्व विधायक की मौत से अररिया में शोक का माहौल है। इन दोनों दिवंगत नेता को अररिया के लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि दी है।
सांसद और पूर्व सांसद ने किया शोक प्रकट
शोक प्रकट करने वालों मे अररिया के सांसद प्रदीप कुमार ङ्क्षसह, पूर्व सांसद सरफराज आलम ,सुखदेव पासवान, विधायक शाहनवाज आलम, अनिल यादव, विजय मंडल पुर्व विधायक जाकिर अनवर,जिप अध्यक्ष आफताब अजीम,पुर्व जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम,कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल सिन्हा ,डॉ सदरे आलम,शंकर साह,जिला प्रवक्ता सिबतैन अहमद,अवैस यासीन,अब्दुस सलाम प्रो एमए मुजीब,राजद नेता मीर रज्जाक,विजय ङ्क्षसह यादव,शम्स मुर्शिद बबलू कमाले हक मौअज•ाम आलम,भाजपा नेता रन्धीर कुमार ङ्क्षसह ,मिथिलेश पासवान, मुखिया संघ के अध्यक्ष आसिफुर रहमान प्रखंड प्रमुख शमशाद आलम ,शाद अहमद बबलू आदि शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।