Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहरे ने रोकी रफ्तार, भागलपुर और नवगछिया होकर गुजरने वाली 4 जोड़ी ट्रेनें फरवरी तक कैंसिल

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 08:07 PM (IST)

    भागलपुर में घने कोहरे के कारण रेलवे ने पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के बीच चलने वाली चार जोड़ी ट्रेनों को रद कर दिया है। दृश्यता कम होने से दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। रद की गई ट्रेनों में मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं, जो फरवरी के बाद ही फिर से शुरू होंगी।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। घने कोहरे के शुरू होने से रेलवे ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के बीच चलने वाली चार जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद कर दिया है। इससे भागलपुर और नवगछिया होकर सफर करने वाले हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कोहरे में विजिबिलिटी कम होने से ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित होती है, जिससे बड़े हादसों की आशंका रहती है। इसी कारण यह फैसला लिया गया है। इसके तहत रेलवे ने चार जोड़ी यानी कुल आठ ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद किया है।

    ये ट्रेनें अब फरवरी के बाद ही ट्रैक पर लौटेंगी। रद होने वाली ट्रेनों में पूर्वोत्तर की प्रमुख मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़–चंडीगढ़ एक्सप्रेस, कामाख्या–गया एक्सप्रेस और कामाख्या–आनंद विहार एक्सप्रेस शामिल हैं।

    रद ट्रेनें और अवधि

    मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस: 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद
    नई दिल्ली–मालदा टाउन एक्सप्रेस: 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद

    डिब्रूगढ़–चंडीगढ़ एक्सप्रेस: 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद
    चंडीगढ़–डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस: 3 दिसंबर से 1 मार्च तक रद

    कामाख्या–गया एक्सप्रेस: 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक रद
    गया–कामाख्या एक्सप्रेस: 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक रद

    कामाख्या–आनंद विहार एक्सप्रेस: 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद
    आनंद विहार–कामाख्या एक्सप्रेस: 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद