Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flood in Lakhisarai: बाढ़ पीडि़तों के बीच पहुंचे डीएम, तुरंत शुरू कराया सामुदायिक किचेन, हर संभव मदद का दिया भरोसा

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Sat, 14 Aug 2021 10:06 AM (IST)

    लखीसराय में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का डीएम ने दौरान किया। इस दौरान कई स्‍थानों पर सामुदायिक किचन शुरू कराया गया। साथ ही उन्‍होंने बाढ़ पीडि़तों को हर संभव मदद का भी आश्‍वासन दिया। दरअसल लखीसराय के कई इलाको में बाढ़ का पानी भर गया है।

    Hero Image
    लखीसराय में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का डीएम ने दौरान किया।

    संवाद सहयोगी, लखीसराय। Flood in Lakhisarai: जिले के बाढ़ प्रभवित पिपरिया प्रखंड के अतिसंवेदनशील पिपरिया पंचायत के पथुआ, कन्हरपुर, बसौना, डीह पिपरिया गांव में विगत कई दिनों भीषण बाढ़ से जूझ रहे लोगों को उस समय मदद की उम्मीदें जगी जब जानकारी मिली कि जिला प्रशासन की पूरी टीम उनके पास आ रही है। शुक्रवार को डीएम संजय कुमार ङ्क्षसह, एसपी सुशील कुमार, डीडीसी अनिल कुमार, एसडीओ संजय कुमार, एएसडीएम राकेश कुमार, पिपरिया के बीडीओ विवेक रंजन, सीओ रामजी प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा, पूर्व प्रमुख रविरंजन कुमार उर्फ टनटन सूर्यगढ़ा के पटेलपुर घाट से एक बड़े नाव पर सवार होकर पथुआ गांव पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -डीएम, एसपी समेत पूरी प्रशासनिक टीम के साथ पहुंचे पिपरिया पंचायत

    -बाढ़ से घिरे लोगों की सुनी समस्या, पथुआ, बसौना और कन्हरपुर में शुरू कराया सामुदायिक किचेन

    वहां ग्रामीण एक ऊंचे जगह पर जमा थे। लाइफ जैकेट पहने अधिकारियों की टीम जब पहुंची तो बाढ़ पीडि़त महिलाएं और पुरुषों ने अपनी समस्याएं बतानी शुरू की। उक्त लोगों का गांव गंगा के किनारे ही है। इस कारण घर, बथान जल प्लावित हो गया है। पशुचारे एवं बच्चों के दूध के लाले पड़े हैं। जिनेके घर फूस के थे वे बेघर हो चुके हैं। डीएम ने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि आप लोग धैर्य से रहें। जिला प्रशासन हर स्तर पर व्यवस्था कर रही है। डीएम ने गर्भवती महिलाओं के इलाज, बच्चों के दूध सहित अन्य जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही।

    ्रडीएम ने अपनी निगरानी में पथुआ गांव दो जगहों पर सामुदायिक किचेन शुरू कराया। इसके बाद सभी अधिकारी नाव से कन्हरपुर, बसौना और डीह पिपरिया गए। बसौना और कन्हरपुर गांव में भी सामुदायिक किचेन शुरू करवाया। डीएम के साथ ही एक नाव पर राशन एवं अन्य खाद्य सामग्री भी थी। डीएम ने मेडिकल टीम को भी अलर्ट किया। पशु चारा का इंतजाम करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया।