Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मछली पकड़ पॉलिटिक्स: तारापुर में तेजस्वी की पोठिया पर सामने आया अजगर, ललन सिंह ने सन ऑफ मल्लाह को लेकर छोड़ा तीर

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Thu, 21 Oct 2021 08:07 PM (IST)

    बिहार में मछली पकड़ पॉलिटिक्स (Fishing Politics) पर मामला गर्माता जा रहा है। अब बात मछली पकड़ने तक नहीं रह गई है। सामने अजगर भी आ गया है। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की पोठिया पर ललन सिंह ने तीर भी छोड़ा है...

    Hero Image
    तेजस्वी यादव की पोठिया, जदयू का अजगर और तीर। (डिजाइन इमेज)

    आनलाइन डेस्क, भागलपुर। (Fishing Politics) बिहार विधानसभा उपुचनाव 2021: चुनाव के पहले बिहार में नई-नई राजनीति देखने को मिलती आई है। कभी खीर पॉलिटिक्स, तो कभी लेटर पॉलिटिक्स। मछली-भात पार्टी, दही चूड़ा भोज आदि पर भी सियासी गलियारा गुलजार होता आया है। अब मुंगेर के तारापुर में प्रचार प्रसार के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का पोठिया (छोटी मछली) पकड़ने के मामले में राजनीति गर्मायी हुई है। सत्तारूढ़ दल उनपर हमलावर है। उनके मछली पकड़ने पर जदयू के नेता अजगर पकड़कर ले आए हैं। मछली पकड़ पॉलिटिक्स को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने भी आरजेडी और तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ललन सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'पढ़ाई में कक्षा छोड़कर 9वीं फेल रहे वैसे ही जनता से मुंह चुराकर मछली पकड़ने का नाटक राजनीतिक अविश्वास सिद्ध होगा। 2020 में सरेआम मत्स्यजीवी समाज के नेता व वर्तमान कैबिनेट मंत्री सन ऑफ मल्लाह मुकेस सहनी जी की बेइज्जती सबको याद है, ढ़ोंग मत करिए प्रवासी बाबू, लोग जागरूक हैं!' उधर दूसरी तरफ, जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर अजगर के साथ एक फोटो पोस्ट की। और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए लिखा, 'कुछ लोग पोठिया मछली पकड़ के ही हीरो बन रहे है, यहां तो...'

    (ललन सिंह का ट्वीट)

    जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने शायराना अंदाज में ट्वीट किया उन्होंने लिखा, 'दिक्कत वाले पानी में मछली मारना पसंद नहीं करते, बिलकुल सही कहा आपने तभी तो बाढ़ में गायब, राघोपुर में गायब, चमकी बुखार में गायब, विधानसभा के सत्र में गायब आपका इतिहास तो यही कहता है कि पानी में पैर ना पड़े पहला मांगुर मोर, जल्द ही पारिवारिक राजनीति से भी गायब हो जाएंगे।'

    (निखिल मंडल का ट्वीट)

    तीन दिवसीय दौरे पर मुंगेर के तारापुर आए तेजस्वी यादव ने आरजेडी प्रत्याशी अरुण कुमार साह के लिए प्रचार प्रसार किया। इस दौरान वे खेत-खलिहानों में घूमते और मछली पकड़ते दिखाई दिए। इसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। इसके बाद से सत्तारूढ़ दल जदयू उनपर हमलावर है।

    (अजय आलोक का ट्वीट)

    गौरतलब हो कि तेजस्वी यादव मछली पकड़ते हुए वीडियो जारी करते हुए लिखा, 'आज नीतीश कुमार की स्टाइल में छोटी मछली को पकड़ा है (नीतीश जी की तरह जानबूझकर नहीं!) पर जब सरकार में आएंगे तो बड़ी मछलियों यानी पर्दे के पीछे के असली भ्रष्ट खिलाड़ियों को पकड़ेंगे।'

    वोट बैंक के लिए...?

    जिस तरह मुंगेर सांसद ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर टारगेट किया। उससे ऐसा कहा जा सकता है कि जातिगत वोट बैंक साधने के लिए पार्टियां लगी हुई हैं। बता दें कि तारापुर में मछली पालन कर गुजर बसर करने वाले बिंद आदि समाज के लोग हैं। इनकी अच्छी खासी आबादी है। मानें 20-22 हजार के करीब और वोटरों की संख्या तकरीबन 10 हजार के आसपास होगी। जो निर्णायक साबित हो सकते हैं। दलित वोट बैंक को लेकर जहां बिहार में लंबे समय से राजनीति हो रही है वो अभी भी जारी है...