Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: फायरिंग कर रहे तीन पुलिसवालों की पिटाई के मामले में नया मोड़... अब अपहरण से जोड़ा मामला, थाने में FIR

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 01:58 AM (IST)

    Bhagalpur News भागलपुर के पीरपैंती के लकड़ाकोल गांव में बीती रात तीन पुलिस वालों पर जानलेवा हमला के मामले में नया मोड़ आ गया है। अब कहा जा रहा है कि पुलिस के तीनों जवान सादी वर्दी में वहां एक अपहृत युवक की टोह लेने पहुंचे तब ग्रामीणों ने उनपर हमला बोल दिया। मां के बयान पर मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    Bhagalpur News: भागलपुर के पीरपैंती के लकड़ाकोल गांव में बीती रात तीन पुलिस वालों पर जानलेवा हमला किया गया है।

    संवाद सूत्र, सन्हौला। भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र के लकड़ाकोल गांव में बीती रात पुलिस पर हुए जानलेवा हमले का मामला सन्हौला से जुड़ा है। सन्हौला बाजार के निवासी विजय भगत, जिनका अपहरण किया गया था, को बरामद करने के लिए पुलिस लकड़ाकोल गई थी। इस मामले में विजय की मां कमली देवी के बयान पर सन्हौला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, विजय 25 जुलाई को सुबह करीब 8:30 बजे किसी काम से भागलपुर गया था। दोपहर 3 बजे उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने कहा कि उसने विजय का अपहरण कर लिया है। अपहरणकर्ता ने 40 लाख रुपये की मांग की और चेतावनी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो विजय को जान से मार दिया जाएगा।

    कमली देवी ने पुलिस को सूचित करने की कोशिश की तो अपहरणकर्ता ने गंभीर परिणाम की धमकी दी। सन्हौला पुलिस ने सादे लिवास में लकड़ाकोल जाकर विजय की बरामदगी के लिए कार्रवाई की, लेकिन पुलिस को देखकर हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    पुलिस की कार्रवाई गलत, निष्पक्ष जांच की मांग

    पूर्व विधायक रामविलास पासवान ने लकड़ाकोल गांव में पुलिस द्वारा किए गए हमले को अत्यंत दुखद बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सिविल में जाकर यह कार्रवाई की, जबकि स्थानीय थाना को इसकी सूचना नहीं दी गई। घटना स्थल पर जिप सदस्य जनार्दन आजाद भी पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराया। पासवान ने निष्पक्ष जांच की मांग की और चेतावनी दी कि यदि राजेश यादव को न्याय नहीं मिला और पुलिस एकतरफा कार्रवाई करती है, तो राजद आंदोलन करेगी। पैसे के लेन-देन को लेकर यह घटना दुखद है।