Bhagalpur Station के VIP लाउंज में लगी भीषण आग, टिकट काउंटर पर काम ठप; ट्रेनें रद रहने के कारण बड़ा हादसा टला
भागलपुर स्टेशन पर रविवार दोपहर वीआईपी लाउंज में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता वीआईपी लाउंज के तीन सोफा सेट तीन एसी सहित लाउंज का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।

भागलपुर, जागरण संवाददाता। भागलपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या एक स्टेशन प्रबंधक कक्ष के पीछे वीआईपी लाउंज में दोपहर 12:20 बजे आग लग गई। रेलवे कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने के 20 मिनट बाद करीब 12:43 बजे फायर ब्रिगेड को सूचना मिली। सूचना पर अग्निशमन दस्ता 10 मिनट में स्टेशन पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। 55 मिनट मशक्कत के बाद 5500 लीटर पानी के उपयोग के बाद आग पर काबू पाया गया।
इधर, आग लगने के कारण उप स्टेशन प्रबंधक, स्टेशन प्रबंधक सहित वीआईपी लाउंज से सटे सभी कार्यालयों के कर्मी कार्यालय कक्ष से निकल गए। कार्यालयों से सामानों को बाहर निकाल दिया गया। आग लगने के कारण स्टेशन की बिजली काट दी गई। अब रिजर्वेशन और जनरल टिकट केंद्र से टिकट निर्गत का काम ठप है।
रिजर्वेशन कोटा का काम सीधे मलादा डिवीजन से कराया जा रहा है। हालांकि, गनीमत यह रही कि जमालपुर और रतनपुर के बीच मेंटनेंस कार्य के लिए ट्रैफिक और पॉवर ब्लाक लेने के कारण कई ट्रेनों के रद रहने से यात्रियों की भीड़ नहीं थी, अन्यथा भगदड़ से बड़ी घटना हो सकती थी।
वीआईपी लाउंज का सारा सामान जलकर राख
इधर, जब तक आग पर काबू पाया जाता, वीआईपी लाउंज के तीन सोफा सेट, तीन एसी सहित लाउंज का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। आग लगने के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है। हालांकि, आग्निशमन दस्ता शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर कर रहे हैं।
बताया जाता है कि मेंटनेंस का जिम्मा रेलवे के बिजली विभाग की है। नियमित रूप से रखरखाव नहीं होता है। इधर, घटना की सूचना मालदा डीआरएम विकास चौबे सहित अन्य वरीय अधिकारियों को दे दी गई है।
लापरवाही सामने आने पर होगी कार्रवाई- डीआरएम
घटना को गंभीरता से लेते हुए मलादा रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) विकास चौबे ने कहा कि फायर फाइटिंग से रेल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बाद में सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने बताया सूचना पर मंडल की विशेष जांच टीम स्थल की जांच कर रही है। शार्ट सर्किट भी आग लगने का कारण हो सकता है। लेकिन जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। जिसकी भी लापरवाही होगी उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।