Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: ब्राउन शुगर की बड़ी खेप के साथ बाप-बेटे को धर दबोचा... दो नाबालिग तस्कर भी लपेटे में

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 12:42 AM (IST)

    Bhagalpur News अपराधियों का अड्डा बनते जा रहे भागलपुर के इशाकचक लीची बगान रेलवे लाइन के पास पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ पिता-पुत्र समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। मौके से दो नाबालिगों को भी संरक्षण में लिया गया है।

    Hero Image
    Bhagalpur News: भागलपुर पुलिस ने शनिवार को बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ पिता-पुत्र समेत चार को गिरफ्तार किया।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट की निगरानी में इशाकचक पुलिस ने छापेमारी कर इशाकचक लीची बगान रेलवे लाइन के पास बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 65 वर्षीय महेंद्र प्रसाद सिंह, उनके पुत्र दिवाकर कुमार उर्फ विक्की, राजेश कुमार उर्फ विभाकर और मोहम्मद बादल शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर और नकद राशि बरामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में इशाकचक थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के बयान पर केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची, तो छह लोग वहां बैठे थे। पुलिस को देखकर सभी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। दो नाबालिग भी उन लोगों के साथ थे। यह क्षेत्र अपराधियों का अड्डा बन चुका है।

    पुलिस पर ग्रामीणों का हमला, स्थिति तनावपूर्ण

    पीरपैंती थाना क्षेत्र के लकड़ाकोल गांव में शुक्रवार रात को संहौला निवासी विजय भगत को छुड़ाने आई कहलगांव थाना के एसआइ देवगुरु और पुलिस बल पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद एक चार पहिया वाहन, जूता, पिस्टल और जिंदा कारतूस घटनास्थल पर पड़े रहे। स्थानीय निवासी राजेश यादव ने बताया कि देर रात पीरपैंती पुलिस, इंस्पेक्टर अरुण कुमार और शिवनारायणपुर थानाध्यक्ष को पुलिस का गिरा पिस्टल सौंपा गया, जिसमें छह जिंदा कारतूस और तीन खोखे शामिल थे। विजय भगत का मोबाइल और कुछ कागजात भी घटनास्थल पर मिले।

    राजेश यादव ने बताया कि उन्होंने 2018 में 14 चक्का हाईवा टाटा फाइनेंस से लोन लिया था। जब बिहार में 14 चक्का वाहनों पर रोक लगी, तो विजय भगत ने उनकी गाड़ी को 2022 में एक लाख रुपए प्रति माह पर पाकुड़ झारखंड ले गया। हालांकि, विजय भगत ने गाड़ी लौटाने में टालमटोल की और अंततः गाड़ी गायब कर दी।

    6 जून 2023 को राजेश ने विजय भगत का ट्रैक्टर पकड़ा और नगर थाना पाकुड़ को सौंप दिया। इसके बाद विजय भगत ने राजेश को धमकाया और कहा कि उसके ऊपर कई केस हैं। शुक्रवार रात को जब राजेश ने विजय भगत से पैसे की मांग की, तो विजय भगत ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजेश के पिता पर हमला किया। इस दौरान गोलीबारी हुई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस की पिस्टल और गोली गिरा दी। घटना के एक घंटे बाद कहलगांव एनटीपीसी थाना और पीरपैंती के डीएसपी मौके पर पहुंचे। स्थानीय थाना को सूचना नहीं दी गई थी, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।