फर्जी टीटीई गिरोह: 4 साल तक बिना टिकट वालों से की उगाही, भागलपुर से लेकर पटना तक फैला गैंग, बेगूसराय के मास्टर माइंड विजय की तलाश जारी

फर्जी टीटीई गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस गिरोह का मास्टर माइंड बेगूसराय का रहने वाला बताया जा रहा है। ये गिरोह कोई एक दो महीने से नहीं बल्कि चार साल से ट्रेनों में फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों से उगाही कर रहा था।