फेसबुक फेक आइडी : रिया बनकर एक युवती से की दोस्ती, फिर भेज दिया अश्लील फोटो, खुली पोल तो उड़ गए होश
एक युवक ने रिया भगत से नाम से फेसबुक आइडी बनाई। फिर एक एक युवती से दोस्ती की। इंस्टाग्राम से तस्वीर चुराकर अश्लील फोटो भेजने लगा। चैट और अश्लील फोटो भेज छात्रा को करता था परेशान महिला थाने में केस।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। सोशल साइट पर फर्जी आइडी के जरिये जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक की छात्रा को अश्लील फोटो भेजकर परेशान करने, इंस्टाग्राम से उसकी फोटो निकाल उसे एडिट कर उसका गलत इस्तेमाल करने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा ने जब उसके आइडी को ब्लाक किया तो वह चंद दिनों बाद दूसरी आइडी से छात्रा से चैट और अश्लील फोटो भेज परेशान करने लगा। उसकी हकरतों से आजिज छात्रा ने इसकी शिकायत अपनी मां से की। मां ने महिला थाने में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज करा दिया है।
रिया भगत के नाम से फर्जी आइडी बना 16 जून 2021 को आया था पहला मैसेज
छात्रा की मां ने महिला थानाध्यक्ष नीता कुमारी को जानकारी दी है कि उसकी बेटी को किसी रिया भगत की आइडी से 16 जून 2021 को पहला मैसेज किसी ने किया और बदनाम करने की धमकी दी। बेटी ने फेसबुक पर उसकी आइडी ब्लाक कर दी। चंद दिनों बाद उस अज्ञात व्यक्ति ने बेटी के इंस्टाग्राम से फोटो चुरा कर गलत इस्तेमाल करने लगा। छह माह बाद फिर से उस अज्ञात व्यक्ति ने रिया भगत के नाम से फेक आइडी बनाकर 19 दिसंबर 2021 को मैसेज किया और अश्लील फोटो भेज चैट भी किया।
छात्रा की मां ने महिला थानाध्यक्ष को बताया कि मेरी बहन का बेटा और बेटी की फोटो डाल कर ब्लैकमेल भी कर रहा है। बेटी को फोटो के लिए बार-बार मैसेज कर रहा है कि वह अपनी अश्लील फोटो उसे दे। फोटो देने पर वह ऐसा करना बंद कर देगा। फोटो नहीं देने पर उसने धमकी दी है कि उसकी बेटी की फोटो एडिट कर सोशल साइट पर डाल देंगे। जिससे सबका घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। महिला थानाध्यक्ष ने पीडि़त छात्रा और उसकी मां का बयान लेने के बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी निगरानी की कवायद शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।