बिहार के इस सरकारी अफसर की करोड़ों की काली कमाई... कई राज्यों में जमीन-मकान खरीदे, EOU ने एकसाथ खंगाले कई ठिकाने
EOU Bihar Raid आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओयू बिहार की भागलपुर अवर निबंधक के ठिकानों पर छापेमारी में कई शहरों में जमीन और मकान का पता चला है। सासाराम भागलपुर और पूर्णिया के ठिकानों पर ईओयू का छापे में पूर्णिया और सासाराम में मकान वाराणसी सिलीगुड़ी में आवासीय भूखंड की जानकारी सामने आई है।

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने शुक्रवार को भागलपुर के जिला अवर निबंधक बिनय सौरभ के सासाराम, भागलपुर और पूर्णिया के चार ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें काली कमाई से कई राज्यों में जमीन-मकान खरीदे जाने की जानकारी मिली है। तलाशी के दौरान पूर्णिया आवास से ढाई लाख नकद, मारुति सुजूकी की दो कारें बरामद हुई हैं। वहीं भागलपुर, रोहतास और सासाराम शहर के आवास से गहने एवं अन्य सामान बरामद किए गए हैं, जिनकी सूची बनाई जा रही है। छापेमारी में बिनय सौरभ एवं उनके स्वजनों के नाम से बरामद बैंक पास बुक में 16 लाख 27 हजार रुपये पाए गए हैं।
वाराणसी और सिलीगुड़ी में आवासीय भू-खंड
ईओयू के अनुसार, छापेमारी के दौरान सासाराम के सेनुआर में पैतृक आवास के अलावा शहर में एक और नए दो मंजिला आवास की जानकारी मिली है, जहां तलाशी भी ली गई। इसके अलावा वाराणसी और सिलीगुड़ी में आवासीय भू-खंड की भी सूचना मिली है। इसके अलावा जिला अवर निबंधक का भागलपुर के अभिनव इनक्लेव, खंजरपुर, बरारी और पूर्णिया के बाईपास रोड में पैनोरमा सिटी में भी निवास है, जहां छापेमारी की गई है।
ईओयू के अनुसार, प्राथमिकी जाच में जिला अवर निबंधक के पास आय के ज्ञात स्रोत एक करोड़ 43 लाख की तुलना में काफी अधिक दो करोड़ 70 लाख 78 हजार रुपये मूल्य की परिसंपत्ति पाई गई है, जो आय से करीब 188.23 प्रतिशत अधिक है। इस मामले में ईओयू थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। ईओयू अधिकारियों के अनुसार, तलाशी के दौरान मिले नए भू-खंडों के मूल्य को जोड़ने से प्राथमिकी में अंकित आय से अधिक राशि में और वृद्धि होगी। छापेमारी के बाद दस्तावेजों के सत्यापन आदि का काम किया जा रहा है।
कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
- आर्थिक अपराध इकाई की आर्थिक एवं साइबर अपराध प्रभाग की तलाशी में आय से काफी अधिक संपत्ति मिली
- सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी समेत भागलपुर शहरी क्षेत्र में सात जगहों पर मिले बेशकीमती भूखंड
- एक मकान व करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति का चला पता, दो टीमें कर रहीं मूल्यांकन
आय से काफी अधिक संपत्ति का पता चला
बिहार पुलिस की आर्थिक एवं साइबर अपराध प्रभाग की टीम ने जिला अवर निबंधक विनय सौरभ के भागलपुर समेत कई ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह एक साथ छापेमारी की। जिसमें आय से काफी अधिक संपत्ति का पता चला है। विनय सौरभ के खिलाफ भ्रष्टाचार और अवैध तरीके से आय के स्रोतों से एक करोड़ 43 लाख 78 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया था, जो उनकी आय से लगभग 188.23 प्रतिशत अधिक बताई गई है। इस मामले में आर्थिक अपराध थाना, पटना में 21 अगस्त 2025 को केस संख्या 21-2025 दर्ज किया गया था।
आर्थिक अपराध इकाई की दो टीमों ने भागलपुर में विनय सौरभ के कार्यालय परिसर और अभिनव एनक्लेव स्थित फ्लैट में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान भागलपुर शहरी क्षेत्र में सात स्थानों पर बेशकीमती भूखंडों के अलावा एक मकान का पता चला है। इसके अतिरिक्त, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी में भी करोड़ों रुपये के निवेश संबंधी साक्ष्य मिले हैं। टीम अब इन संपत्तियों के दस्तावेजों का आकलन कर रही है।
छापेमारी में आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी राजन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक पदाधिकारी भागलपुर पहुंचे थे। उन्होंने अल सुबह विनय सौरभ के कार्यालय और उनके अभिनव एनक्लेव स्थित फ्लैट में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान उनके घर से लाखों रुपये मूल्य के हीरे जड़े स्वर्ण निर्मित आभूषणों के अलावा एसडीएफसी और भारतीय स्टेट बैंक के खातों में लाखों की संपत्ति का पता चला है।
इसके साथ ही, कई बैंकों और बीमा कंपनियों के बांड भी बरामद किए गए हैं।
विनय सौरभ के रोहतास, सासाराम के सनुआर शिव सागर स्थित पैतृक आवास, भागलपुर के खंजरपुर, बरारी स्थित अभिनव एनक्लेव और पूर्णिया में बाइपास स्थित पैनोरमा सिटी वाले आवास के अलावा भागलपुर स्थित उनके अवर निबंधक कार्यालय में भी छापेमारी की गई। यह छापेमारी न्यायालय के आदेश पर की गई थी।
बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात
छापेमारी के दौरान सुरक्षा दृष्टिकोण से बरारी के खंजरपुर स्थित अभिनव एनक्लेव वाले फ्लैट पर बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए थे। निबंधन कार्यालय के बाहर भी किसी को प्रवेश नहीं करने दिया गया। प्रारंभिक छापेमारी में करोड़ों की चल-अचल संपत्तियों का पता चला है। अभिनव एनक्लेव स्थित फ्लैट से विभिन्न बैंकों और बीमा कंपनियों से जुड़ी डिपाजिट स्कीम के दस्तावेज, बांड और जमीन, फ्लैट के दस्तावेज भी मिले हैं। टीम ने सोने और हीरे जड़े जेवरात भी बरामद किए हैं, जिनका मूल्यांकन किया जा रहा है। छापेमारी के दौरान टीम ने नोट गिनने की मशीन भी अपने साथ ले गई थी। टीम के अंदर जाने के लगभग दो घंटे बाद सुरक्षा में लगे जवानों ने बोतल बंद पानी और नाश्ते का पैकेट भी अंदर भेजा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।