Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Enrolment in TMBU: इंतजार खत्‍म! स्‍नातक में नामांकन के लिए 18 अप्रैल को खुलेगा पोर्टल, आनलाइन होगी सारी प्रक्रिया

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Fri, 15 Apr 2022 11:56 AM (IST)

    Enrollment in TMBU टीएमबीयू में स्‍नातक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 18 अप्रैल को पोर्टल खुल जाएगा। सारी प्रक्रिया आनलाइन होगी। छात्रों की ...और पढ़ें

    Hero Image
    Enrollment in TMBU: टीएमबीयू में स्‍नातक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर में स्नातक के सत्र 2022-25 में नामांकन को लेकर जारी गतिरोध सुलझ गया है। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम (यूएमआइएस) से होने वाली नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए एजेंसी तैयार हो गई है। नामांकन पोर्टल 18 अप्रैल से खुलेगा और छात्रों से आवेदन लिया जाएगा। बताते चलें कि एजेंसी ने नामांकन से पूर्व बकाये दस लाख रुपये के भुगतान की शर्त रख दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी वजह से 11 अप्रैल से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी। इस बीच टीएमबीयू की नामांकन समिति ने बुधवार को बैठक कर कहा था कि एजेंसी को भुगतान करने का आदेश प्रभारी वीसी से मिल गया है। इसलिए यूएमआइएस पर आनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू करें। गुरुवार को प्रतिनिधियों ने एजेंसी के मालिक से बात की और विवि से भुगतान होने का आश्वासन दिया। इसके बाद एजेंसी ने नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया। एजेंसी के प्रतिनिधियों ने कहा कि 18 अप्रैल से आनलाइन नामांकन के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा।

    अब कालेजों को मिलेगा विश्वविद्यालय से स्थाई संबंधन

    अब विश्वविद्यालय से संबंधन प्राप्त करने के लिए कालेजों को प्रत्येक वर्ष विश्वविद्यालय कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। विश्वविद्यालय अब कालेजों को स्थाई संबंद्धन देने की तैयारी में है। उच्च शिक्षा विभाग अगले सत्र से कालेजों को स्थाई संबंद्धन देने की तैयारी में है।

    विवि के रजिस्ट्रार डा. निरंजन प्रसाद यादव ने कहा कि बीते दिनों उच्च शिक्षा विभाग की निदेशक डा. रेखा सिन्हा ने सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार के साथ बैठक की थी। जिसमें निदेशक ने कहा कि अगले सत्र से विश्वविद्यालयों से संबंद्धन प्राप्त कालेजों को स्थाई एफिलिएशन देने पर सरकार की ओर से विचार किया जा रहा है। एफिलिएशन देने से पहले यह देखा जाएगा कि पूर्व में चार साल अस्थायी एफिलिएशन मिला है या नहीं।

    एफिलिएशन को लेकर विवि कमेटी द्वारा उन कालेजों की जांच रिपोर्ट में सारा मानक पूरा किया जा रहा है या नहीं। छात्रों व शिक्षकों की संख्या क्या है, कितने क्लास रूम हैं, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेलकूद आदि की क्या व्यवस्था है, कालेज को जिस विषय की पढ़ाई के लिए संबंद्धता मिली है, उस विषय की पढ़ाई हो रही है या नहीं आदि बिंदु पर जांच के बाद ही कालेज को स्थाई संबंद्धन देने का निर्णय लिया जा सकता है। रजिस्ट्रार ने बताया कि विवि से सिंडिकेट व सीनेट से मंजूरी के बाद वर्तमान सत्र के एफिलिएशन के लिए उन कालेजों के सभी दस्तावेज आनलाइन शिक्षा विभाग को भेजा जा चुका है।