भागलपुर सहित पांच जिलों के बिजली सेंट्रल स्टोर का होगा विकास, जानिए कितना होगा खर्च
बिजली विभाग उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिए केंद्रीय भंडार का विकास करेगा। एसबीपीडीसीएल भागलपुर समेत पांच जिलों में 2.78 करोड़ रुपये खर्च करेगी। योजना के तहत नवगछिया में शेड और अमरपुर में नया भंडार बनेगा। कुल 6 करोड़ रुपये खर्च होंगे जिससे भंडारण और रखरखाव में सुधार होगा। निविदा 30 जुलाई को खुलेगी और 9 महीने में काम पूरा होगा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए बिजली विभाग ने केंद्रीय भंडार के विकास की योजना तैयार की है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) भागलपुर समेत पांच जिलों में केंद्रीय भंडार के विकास कार्य पर 2 करोड़ 78 लाख 52 हजार 728 रुपये खर्च करेगी। केंद्रीय भंडार की वर्तमान स्थिति जर्जर है।
उपकरणों के भंडारण के कारण नियमित रखरखाव नहीं हो पा रहा है। इस कारण भवनों की स्थिति खराब होती जा रही है। इसे देखते हुए एसबीपीडीसीएल ने समय पर रखरखाव का काम कराने का निर्णय लिया है। अधिकारियों के अनुसार इस योजना के तहत नवगछिया प्रमंडलीय भंडार में शेड का निर्माण कराया जाएगा।
बांका जिले के अमरपुर में भी नया प्रमंडलीय भंडार विकसित किया जाएगा। इन कार्यों के साथ ही अन्य दो जिलों को मिलाकर बिजली कंपनी 3 करोड़ 10 लाख 89 हजार 732 रुपये अतिरिक्त खर्च करेगी।
इसके लिए निविदा जारी कर दी गई है। एजेंसी के चयन के लिए 30 जुलाई को निविदा खोली जाएगी। चयनित एजेंसी को नौ महीने की अवधि में सारा काम पूरा करना होगा। इस पूरी योजना पर 6 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे भंडारण सुविधाओं में सुधार होगा और उपकरणों के रखरखाव में भी आसानी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।