Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bijli News: बिहार में गहरा रहा बिजली संकट, इस जिले में 7 घंटे तक ठप्प रही आपूर्ति

    गर्मी के परवान चढ़ने के साथ बिहार में बिजली संकट भी गहराने लगा है। जर्जर पुराने तारों के टूटने और फ्यूज उड़ने की समस्या बढ़ती जा रही है। भागलपुर जिले की बात करें तो कई इलाकों में सात घंटे से अधिक के लिए बिजली आपूर्ति ठप्प रही। तार टूटने और फ्यूज उड़ने की वजह से बुधवार रात आठ बजे से गुरुवार तड़के सुबह साढ़े तीन बजे बिजल आपूर्ति ठप्प रही।

    By Alok Kumar Mishra Edited By: Mohit Tripathi Updated: Fri, 19 Apr 2024 04:16 PM (IST)
    Hero Image
    Bijli Crisis In Bihar: बिहार में गहरा रहा बिजली संकट। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। पारा 40 के पार पहुंच गया है। बिहार में तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली संकट भी गहराने लगा है। जर्जर पुराने तार टूटने और फ्यूज उड़ने की समस्या बढ़ गई है। भागलपुर की बात करें तो नयाबाजार, बूढ़ानाथ, चंडी प्रसाद लेन सहित कई इलाकों में सात घंटे से अधिक देर के लिए बिजली आपूर्ति ठप्प रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तार टूटने और फ्यूज उड़ने की वजह से बुधवार की रात आठ बजे कटी बिजली सात घंटे बाद गुरुवार तड़के साढ़े तीन बजे आपूर्ति बहाल हुई।

    गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराने और समस्या के त्वरित समाधान के लिए कॉल सेंटर बनाया गया है, लेकिन उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। खासकर रात नौ बजे के बाद कॉल सेंटर के मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पाता है।

    दर्जनों बार किया कॉल, लेकिन...

    बुधवार की रात गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराने के लिए उपभोक्ता टीटीसी कॉल सेंटर में संपर्क करने का प्रयास किया गया। चार-पांच घंटे के बीच 15-20 बार फोन किया गया, लेकिन हर बार मोबाइल व्यस्त बता रहा था।

    मोबाइल का नेटवर्क व्यस्त कर कॉल सेंटर के कर्मी आराम फरमा रहे थे और उधर भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को रात जाग कर बितानी पड़ी।

    क्या कहते हैं उपभोक्ता?

    उपभोक्ताओं का कहना है कि फ्यूज उड़ गया था। कई बार फोन करने पर कॉल सेंटर का मोबाइल व्यस्त बता रहा था। कर्मियों की कार्यशैली की वजह से भीषण गर्मी में रात जागकर बिताने के लिए मजबूर होना पड़ा। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, भागलपुर आपूर्ति क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता को भी जानकारी दी गई है।

    गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ी बिजली खपत

    गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ गई है। 65-75 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है। लोड बढ़ने की वजह से जर्जर और पुराने तार टूटकर गिरने लगे हैं। फ्यूज उड़ने, एसटी-एलटी कटने की समस्या भी बढ़ने लगी है।

    गुरुवार को भी शहर के कई इलाकों में एक-डेढ़ घंटे बिजली प्रभावित रही। नाथनगर के कई इलाकों में वोल्टेज की समस्या रही। दिनभर हाई-लो वोल्टेज से लोग परेशान रहे।

    यह भी पढ़ें: Lalu Yadav की राजद में खटपट! मंच पर ही सबके सामने भिड़ गए दो दिग्गज नेता; फिर जो हुआ...

    Bihar Mausam Vibhag News: मौसम विभाग का अलर्ट, 20 अप्रैल तक आसमान से बरसेगी आग!