Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़ ली गई नेपाल से इंडिया लाई जा रही आठ ट्रक सुपारी, हमारे रुपयों में कीमत जानकर होगी हैरानी

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 10:45 PM (IST)

    नेपाल से भारत तस्करी कर लाई जा रही 8 ट्रक सुपारी जब्त की गई है। इन आठ ट्रकों में सुपारी दो हजार 678 बोरियां लोड थीं। इनका कुल वजन दो लाख 91 हजार 596 किलोग्राम बताया गया। सुपारी की नेपाली करेंसी में कीमत ज्यादा है लेकिन भारतीय करेंसी में...

    Hero Image
    कीमत- मात्र 5 करोड़ 39 लाख 50 हजार 677.49 भारतीय रुपये।

    संवाद सूत्र, जोगबनी (अररिया): नेपाल से सुपारी तस्करी कर भारत ला रहे आठ ट्रकों को भारत नेपाल सीमा से इलाका पुलिस कार्यालय रानी ने जब्त किया है। जब्त आठ ट्रक पर सुपारी लोड थी। ट्रक के चालक व सह चालक ने पूछताछ में बताया है कि उन्हें नेपाल से इस सुपारी को भारत के महाराष्ट्र व नागपुर ले जाना था। मामले की पुष्टि इलाका पुलिस कार्यालय रानी के इंस्पेक्टर महेन्द्र दरणाल ने की। उन्होंने कहा है कि देर रात जब्ती हुई है जांच जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत हैरान कर देने वाली

    मोरंग पुलिस के प्रवक्ता सह डीएसपी ने बताया कि जब्त आठ ट्रक में दो हजार 678 बोरी सुपारी जब्त की गई है। इसका वजन दो लाख 91 हजार 596 किलोग्राम है। सुपारी का नेपाली मूल्य आठ करोड़ 63 लाख 81 हजार 568 रुपये है। इसे अगर भारतीय मूल्य में आंका जाए तो आपको बड़ी हैरानी होगी। वर्तमान में नेपाली करेंसी की एक रुपये की वैल्यू भारतीय रुपये के 0.62 पैसे मात्र है। इस हिसाब से भारतीय रुपये में मात्र 5 करोड़ 39 लाख 50 हजार 677.49 की हुई। पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों की सूचना पर तस्करी के लिए ले जा रहे इस सुपारी लोड ट्रक को जब्त किया गया है।

    विदेशी सुपारी को नेपाली बताकर हो रही है तस्करी

    पुलिस द्वारा जब्त सुपारी नेपाल में उत्पादन किए गए सुपारी के आकार से मिलता है या नहीं इसके लिए राष्ट्रीय प्रयोगशाला, बाली विज्ञान मे भेजने की तैयारी की जाने की बात कही है। डीएसपी कार्की के अनुसार- विशेषकर तीसरे देश से आयात कर सुपारी नेपाल का उत्पादन दिखा कर भारत भेजने की तैयारी थी।

    मधेपुरा में कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, मधेपुरा : जिले के विभिन्न जगहों पर मद्यनिषेध व उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया है। उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सूचना पर सदर थाना क्षेत्र के बैरवा वार्ड सात में उत्पाद टीम के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान उत्पाद टीम ने 100 एमएल का 850 पीस कफ सिरप बरामद किया गया। तस्कर मनीष कुमार को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसका भाई मनोरंजन कुमार उत्पाद टीम को देखकर फरार हो गया।

    उन्होंने बताया कि दोनों तस्कर के खिलाफ केस उत्पाद विभाग में दर्ज किया गया है। उत्पाद अवर सहायक निरीक्षक प्रियंका कुमारी द्वारा केस दर्ज कराया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गम्हरिया बजरंग बली मंदिर नहर पुल के समीप एक लीटर शराब के साथ मदन यादव को गिरफ्तार किया गया है। सिंहेश्वर मेला ग्राउंड से 100 एमएल का कफ सिरप आठ पीस मोटरसाइकिल से बरामद की गई।

    मौके पर अमलेश कुमार को बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके निशानदेही पर गुलशन चौक से मु. बरकत व मु.महताब आठ पीस कफ सिरप के साथ पकड़ा गया। सबैला चौक के दो वार्ड में छापेमारी कर मु. अफसार को 5.4 लीटर शराब और मु. कौशर को 12 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया। इसके अलावा कई लोगों को शराब के नशे में पकड़ा गया है। सभी गिरफ्तार आरोपित पर मद्यनिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।