Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर की इन आठ सड़कों का होगा निर्माण, 15.58 करोड़ रुपये होंगे खर्च; सुगम होगी यात्रा

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 11:52 PM (IST)

    भागलपुर जिले में 15 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से आठ ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा। यह निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग की निगरानी में किया जाएगा। सड़कों की कुल लंबाई 12.75 किलोमीटर होगी जिसके निर्माण के लिए एजेंसी का चयन हो गया है। एजेंसी को छह साल तक रखरखाव की जिम्मेदारी भी दी गई है। सड़कों के बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर जिले में 15 करोड़ 58 लाख की लागत से आठ ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। निर्माण कार्य वर्षा के बाद शुरू होगा।

    इसे ग्रामीण कार्य विभाग (आरइओ) की निगरानी में बनाया जाएगा। 12.75 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है।

    छह साल तक कंपनी ही इसका रखरखाव कार्य भी करेगी। स्वीकृत सड़कों में चार भागलपुर, दो कहलगांव और दो नवगछिया डिविजन में बनेंगी।

    एजेंसी को गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण करना होगा। बाद में उसकी स्थिति बनाए रखने की जिम्मेदारी भी उसी की होगी।

    वर्तमान में, सड़कों की स्थिति अत्यंत खराब है, जिससे न केवल वाहन चलाना कठिन हो गया है, बल्कि आपात स्थिति में समय पर पहुंचना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है।

    कहते हैं अधिकारी

    विभाग के अधिकारियों के अनुसार, छोटी जमीन प्राथमिक विद्यालय से बजरंगवली स्थान, टुट्टा पुल से देहरनिया मंडल के घर तक, हाई स्कूल दीनदयालपुर से मालपोखर, इंग्लिश रतनपुर कहर टोला से पीएमजीएसवाई रोड, रसलपुर से एकचारी अमडंडा रोड, भगैया एसएच-33 से ऊपर बंधा, बिहपुर पीएमजीएसवाई रोड एनएच-31 सतीशनगर से जयरामपुर और तीनटंगा करारी में भगवानदास टोला से नारायणदास घर तक सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरईओ के कार्यपालक अभियंता प्रताप पासवान ने बताया कि वर्षा के बाद सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी आएगी।