Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश में तख्तापलट का असर भागलपुर के सिल्क कारोबार पर, 5 करोड़ का माल फंसा; 20 से ज्यादा लोग लापता

    Updated: Wed, 07 Aug 2024 02:45 PM (IST)

    बांग्लादेश में तख्तापलट का असर भागलपुर के सिल्क कारोबार पर पड़ा है। नाथनगर के बुनकरों का करीब 5 करोड़ का माल वहां फंसा हुआ है। कारोबारी वहां के व्यापारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं पर उनसे बात नहीं हो पा रही है। बांग्लादेश में नाथनगर के 20 से ज्यादा लोग भी वहां फंसे हुए हैं। कौन-कौन वहां फंसे हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

    Hero Image
    भागलपुर के सिल्क कारोबार पर पड़ा बांग्लादेश में तख्तापलट का असर।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। बांग्लादेश में तख्तापलट (Bangladesh Protests) से भागलपुर के सिल्क कारोबार पर बुरा असर पड़ा है। नाथनगर के बुनकरों का करीब पांच करोड़ का तसर और तसर कटिया कपड़ा वहां फंस गया है। इन्हें डर है कि आंदोलन की आड़ में भागलपुरी सिल्क को वहां के लोग आग न लगा दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारोबारी वहां के व्यापारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, पर उनसे बात नहीं हो पा रही है। इससे इनकी चिंता और बढ़ गई है।

    नाथनगर से बांग्लादेश जाता है 5 करोड़ का कपड़ा

    बिहार बुनकर कल्याण समिति के सदस्य अंलीम अंसारी ने बताया कि केवल नाथनगर से चार से पांच करोड़ का कपड़ा प्रत्येक माह बांग्लादेश भेजा जाता है। यहां से व्यापारी अपना माल कोलकाता भेजते हैं। वहां से कपड़ा बांग्लादेश भेजा जाता है।

    कढ़ाई के काम में माहिर हैं बांग्लादेश के कारीगर

    उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के कारीगर कढ़ाई के काम में माहिर हैं। वे भागलपुरी सिल्क में कढ़ाई करने के बाद उसे कोलकाता भेज देते हैं। वहां से माल भागलपुर आ जाता है। अनुमान के अनुसार, पांच करोड़ का माल बांग्लादेश में फंसा हुआ है।

    अलीम अंसारी ने बताया कि नाथनगर समेत जिले से कई लोग बांग्लादेश आते-जाते रहते हैं। संभावना है कि नाथनगर के 20 से ज्यादा लोग वहां फंसे हुए हैं। कौन-कौन वहां फंसे हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। कुछ लोगों का पता चला है। उनके परिवार से संपर्क किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- Bangladesh Protests: शेख हसीना के भारत आते ही बिहार में जारी हुआ अलर्ट, सीमांचल में विशेष चौकसी

    ये भी पढ़ें- 'बांग्लादेश जैसा हाल भारत में भी हो सकता है' पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के विवादित बयान पर BJP ने घेरा