नौ साल बाद टीएमबीयू अतिथि गृह का बढ़ा किराया
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के अतिथि गृह में रहने के लिए अब लोगों को पहले से ज्यादा रकम ढीली करनी होगी। नौ साल बाद यहां का किराया बढ़ाया गया है।
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के अतिथि गृह में रहने के लिए अब लोगों को पहले से ज्यादा रकम ढीली करनी होगी। नौ साल बाद यहां का किराया बढ़ाया गया है।
अतिथि गृह में रहने वालों को अब चाय आठ रुपये, नाश्ता 40 रुपये, शाकाहारी भोजन 80 रुपये और मांसाहारी भोजन सौ रुपये में मिलेगा। गुरुवार को कुलसचिव कर्नल अरुण कुमार सिंह ने कमरे का संशोधित किराया समेत भोजन और नाश्ते की दर जारी की। बता दें कि 19 फरवरी को हुई सीनेट की बैठक में डॉ. मृत्युंजय सिंह गंगा ने अतिथि गृह का किराया बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। 30 अप्रैल को वित्त समिति की बैठक में इस पर विचार हुआ था। इसके बाद 20 अगस्त को सिंडिकेट की बैठक में संशोधित दर पर सहमति बनी थी। कमरे का स्वरूप : पूर्व निर्धारित दर : तय प्रतिदिन का दर
सिंगल रूम : 250 रुपये : एसी 600 रुपये, नॉन एसी 400 रुपये
डबल रूम : 350 रुपये : एसी 700 रुपये, नॉन एसी 500 रुपये
---------------
बाहरी व्यक्तियों और व्यक्तिगत कार्य के लिए
कमरे का स्वरूप : पूर्व निर्धारित दर : तय प्रतिदिन का दर
सिंगल रूम : 400 रुपये : एसी 700 रुपये, नॉन एसी 500 रुपये
डबल रूम : 500 रुपये : एसी 800 रुपये, नॉन एसी 600 रुपये
डाइनिंग हॉल प्रतिदिन : 3000 रुपये : 5000 रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।