प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रो. आरडी शर्मा का निधन, TMBU से भी जुड़े थे
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व डीन व अर्थशास्त्री प्रो. आरडी शर्मा का 10 दिसंबर 2020 को 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व डीन व अर्थशास्त्री प्रो. आरडी शर्मा का 10 दिसंबर 2020 को 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

भागलपुर, जेएनएन। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व डीन व अर्थशास्त्री प्रो. आरडी शर्मा का 10 दिसंबर 2020 को 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित थे। उनका इलाज एक प्राइवेट नर्सिग होम में चल रहा था। हालांकि पिछले सप्ताह उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन पोस्ट कोविड के लक्षण के कारण उन्हें नर्सिग होम में भर्ती कराया गया था। जहां उनका निधन हो गया। प्रो. शर्मा के पुत्र संजय शर्मा ने बताया कि कार्डियक रेस्ट से उनका निधन हुआ। इसके पहले भी उन्हें दो बार टाइफाइड हो चुका था। इसकी वजह से वे बीमार रह रहे थे। प्रो. शर्मा मूलरूप से मोकामा के रहने वाले थे और अभी नारायण कॉलोनी में रहते थे।
टीएमबीयू से 2004 में सेवानिवृत्त हुए थे प्रो. आरडी शर्मा
प्रो. आरडी शर्मा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से 2004 में सेवानिवृत्त हुए थे। वे अर्थशास्त्र विभाग के साथ-साथ ग्रामीण अर्थशास्त्र के भी विभागाध्यक्ष रहे हैं। वे टीएमबीयू के डीन भी रहे हैं। उनके परिवार में पत्नी और बेटे के साथ दो बेटियां हैं। पुत्र संजय शर्मा ने बताया कि बेटियां महाराष्ट्र में रहती हैं और वह खुद दिल्ली में रहते हैं। प्रो. शर्मा पत्नी के साथ मायागंज के समीप नारायणा कॉलोनी में रहते थे। मोकामा के रहने वाले प्रो. शर्मा भागलपुर विश्वविद्यालय में शिक्षक की नौकरी करने के बाद यहीं रह गए। प्रो. शर्मा के निधन पर ग्रामीण अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. उग्रमोहन झा, प्रो. रामप्रवेश सिंह, भुस्टा के अध्यक्ष डॉ. डीएन राय, आलोक अग्रवाल ने शोक व्यक्त किया है। प्रो. झा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हमने एक चिंतक को खो दिया है। वे सफल शिक्षक के साथ-साथ चिंतक भी थे। वहीं, प्रो. शर्मा के निधन पर बौद्धिक और राजनीतिक हल्कों में भी शोक की लहर दौड़ गई है। लोगों ने कहा कि उनके निधन से अर्थ जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।