Bihar SIR: मतदाता अब नहीं कर पाएंगे दावा-आपत्ति... Bihar Voter List 2025 में नाम जोड़ने के लिए आए 32938 आवेदन
Bihar SIR बिहार एसआइआर के तहत मतदाता सूची में किसी भी दावा-आपत्ति की समयसीमा समाप्त हो गई है। भागलपुर जिले में एक सितंबर तक निर्धारित तिथि तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 32938 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें फार्म-6 के लिए आए 32938 फार्म-7 के लिए 9811 और फार्म-8 के लिए 24814 आवेदन आए।

नवनीत मिश्र, भागलपुर। Bihar SIR News गहन मतदाता पुनरीक्षण को लेकर दावा-आपत्ति करने की समयसीमा सोमवार को समाप्त हो गई। जिले में नाम जोड़ने के लिए 32938 लोगों ने फार्म-6 भरा है। तीन दिनों में 14982 लोगों ने नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया है। आवेदन किए गए फार्म की बीएलओ व ईआरओ के स्तर से जांच शुरू हो गई है।
सबसे अधिक आवेदन भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से 8259 आए हैं। नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से 5546, सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से 4811 आवेदन आए हैं। यह आवेदन एक अगस्त से 31 अगस्त तक आए हैं। वहीं मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए 9811 आवेदन आए हैं। मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए सबसे अधिक आवेदन भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से 4681 आए हैं।
गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से 1535, नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से 1365 आवेदन आए हैं। मतदाता सूची में संशोधन के लिए 24814 आवेदन आए हैं। सबसे अधिक आवेदन भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से 7059 आए हैं। नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से 3634, सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से 3168 आवेदन आए हैं। सभी आवेदन एक अगस्त से 31 अगस्त के बीच आए हैं। फार्म की जांच चल रही है।
अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को जारी होगा। इसके बाद पता चलेगा कि जिले में मतदाताओं की संख्या कितनी है। प्रारूप प्रकाशन के पूर्व 24 लाख 414 मतदाता थे, प्रारूप प्रकाशन में 21 लाख 55 हजार 802 मतदाता हैं। जिनमें पुरुष मतदाता की संख्या 11 लाख 10 हजार 458 एवं महिला मतदाता की संख्या 10 लाख 45 हजार 237 एवं तृतीय लिंग मतदाता 107 हैं।
डीएम ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन के ऊपरी तल पर अवस्थित वार रूम में एसआइआर को लेकर राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि एसआइआर के अंतर्गत दावा-आपत्ति के लिए सोमवार आखिरी दिन है। यदि आपको लगता है कि किसी का नाम छूट गया है या किसी मृतक या अनुपस्थित मतदाता के नाम को हटाने की जरूरत है, तो शपथ पत्र के साथ अपना दावा-आपत्ति कर सकते हैं। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे।
किस विधानसभा सीट से कितने मिले आवेदन
फार्म-6
- बिहपुर-4163
- गोपालपुर-2657
- पीरपैंती-3506
- कहलगांव-3996
- भागलपुर-8259
- सुल्तानगंज-4811
- नाथनगर-5546
फार्म-7
- बिहपुर-809
- गोपालपुर-1535
- पीरपैंती-1006
- कहलगांव-985
- भागलपुर-3089
- सुल्तानगंज-1022
- नाथनगर-1365
फार्म-8
- बिहपुर-2518
- गोपालपुर-2435
- पीरपैंती-2686
- कहलगांव-3314
- भागलपुर-7059
- सुल्तानगंज-3168
- नाथनगर-3634
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।