Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-श्रम कार्ड से मिल सकेगा आसानी से योजनाओं का लाभ, बांका में 2282 सेविका और 2070 सहायिका होंगी लाभान्वित

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Fri, 10 Dec 2021 08:00 AM (IST)

    बिहार के बांका जिले में 2282 सेविका और 2070 सहायिका का ई-श्रम कार्ड बनाया जाना है। कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेजी के साथ पूरी की जा रही है। इस कार्ड के बनने के बाद कई सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।

    Hero Image
    ई-श्रम कार्ड: अब तक दो हजार सेविका और 13 सौ सहायिका का हो चुका है निबंधन।

    संवाद सूत्र, बांका: सरकार के निर्देश पर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका और सहायिका का ई-श्रम कार्ड बनाया जा रहा है। यह कार्ड समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर बनाया जा रहा है। इसके तहत अब तक दो हजार सेविका और 13 सौ सहायिका का कार्ड बनाया गया है। शेष बची सेविका और सेविकाओं का जल्द से जल्द कार्ड बनाया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईसीडीएस की डीपीओ हेमा कुमारी ने बताया कि जिले में कुल 2282 आंगनबाड़ी सेविका और 2070 सेविका हैं। इन सभी का ई-श्रम कार्ड बनाना है। अभी तक दो हजार सेविका और 13 सौ सहायिका का कार्ड बनाया गया है। आईसीडीएस के निदेशक के निर्देश पर सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका का निबंधन करवाया जा रहा है। शतप्रतिशत सेविका और सहायिका का निबंधन करवाया है। सभी का निबंधन पंचायतों में उपलब्ध सीएससी सेंटर पर किया जा रहा है। अभी तक लगभग 80 फीसद सेविकाओं का निबंधन करवा लिया गया है। शेष सभी का निबंधन 15 दिसंबर से पहले करवा लिया जाएगा।

    • -सेविका और सहायिका का बनाया जा रहा ई-श्रम कार्ड
    • - जिले में 2282 सेविका और 2070 सहायिका का बनना है कार्ड
    • - दो हजार सेविका और 13 सौ सहायिका का हो चुका है निबंधन

    इसमें देना होगा पारिवारिक विवरण

    ई-श्रम कार्ड के लिए सेविका एवं सहायिका का आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर के साथ सीएससी सेंटर पर पहुंचकर अपना निबंधन करवा सकतीं है। सरकार द्वारा सभी पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को एक वर्ष के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के माध्यम से दो लाख का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा। आवास योजना का भी लाभी इस कार्ड के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए श्रमिकों को अपना नाम, पेशा, पता, शैक्षणिक योग्यता, कौशल और पारिवारिक विवरण आदि की पूरी जानकारी देनी होगी।

    टीका लीजिए इनाम पाइये का सीएससी में हुआ शुरुआत

    बांका के बेलहर में कोरोना संकट के तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए स्वास्थय विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया है। अभियान के तहत सीएससी में टीका लीजिए इनाम पाइये योजना की शुरुआत की गई। जिसमें बीडीओ राजीव रंजन, थानाध्यक्ष विनोद कुमार, प्रभारी डा अनिल कुमार सिंह, प्रबंधक अमित कुमार पंकज आदि ने संयुक्तरूप से एक व्यक्ति को टीका लेने पर पुरस्कृत किया।

    बीडीओ ने कहा कि सरकार हर व्यक्ति के स्वास्थ्य को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। लोगों से अपील है कि वे टीका जरूर लगवाएं। थानाध्यक्ष ने कहा कि टीकाकरण लोगों के लिए लाभदायी है। कोरोना से बचाव का एकमात्र विकल्प है।