Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    को-ओपरेटिव बैंक में भी मिलेगी ई-बैंकिंग की सुविधा, सीमांचल के ग्रामीण इलाकों में खोली जाएगी नई शाखाएं

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Mon, 06 Sep 2021 05:14 PM (IST)

    को-ओपरेटिव बैंक के ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर है। उन्‍हें जल्‍द ई-बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाएगी। साथ ही सीमांचल के ग्रामीण इलाकों में बैंक की नई शाखाएं भी खोली जाएंगी। इससे किसानों को काफी...!

    Hero Image
    को-ओपरेटिव बैंक के ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर है।

    जागरण संवाददाता, सुपौल। : मुख्यालय स्थित जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रांगण में शेयरधारक सदस्यों की द्वितीय वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक के व्यावसायिक कार्यों के महत्वपूर्ण प्रस्ताव एवं आगामी कार्य योजना पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन बैंक के प्रबंध निदेशक सह जिला सहकारिता पदाधिकारी अरविंद कुमार पासवान, बैंक के उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव तथा प्रबंध निदेशक मंडल के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक ने कहा कि सहकारिता बैंक बहुत कम समय तथा सीमित संसाधनों के बावजूद आरबीआइ के निर्देशों का पालन करते हुए एनईएफटी पीएफएमएस आदि सुविधा आनलाइन पोर्टल के माध्यम से ग्राहकों को दी है। धान, गेहूं अधिप्राप्ति में करीब 20 हजार से अधिक किसानों को सुरक्षित भुगतान प्रणाली पीएफएमएस के तहत समय भुगतान किया है।

    कहा कि बैंक किसानों के आर्थिक समृद्धि एवं उनके उन्नति की दिशा में किसानों को आर्थिक रूप से मदद भी पहुंचाया है। कैश क्रेडिट, किसान क्रेडिट कार्ड आदि की सुविधा किसानों को प्रदान की जा रही है। बहुत जल्द ही आरबीआइ से अनुमति प्राप्त कर बैंक नई शाखा खोलेगा तथा आने वाले दिनों में ग्राहकों को एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग आदि की सुविधा देनी शुरू होगी।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव ने धान अधिप्राप्ति में एसएफसी द्वारा भुगतान में विलंब होने से समितियों पर ब्याज का आर्थिक बोझ आने पर ङ्क्षचता जताते हुए कहा कि बैंक और एसएससी के बीच लाइजनिंग पदाधिकारी होना चाहिए जो एसएफसी से मिलकर समितियों को समय से भुगतान करा सके। बैंक के कामकाज को बेहतर ढंग से निष्पादन करने के लिए विद्यासागर, धीरज मिश्रा, नेहा आदि को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

    इसके अलावा कार्यक्रम में शेयरधारकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस मौके पर कई शेयर धारक समेत प्रखंड सहकारी समिति एवं शेयर धारक वीडियो कान्फ्रेंङ्क्षसग के माध्यम से जुड़े थे।