Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bhagalpur News: बुढ़िया नदी में बालू चोरी के दौरान मजदूर की धसान में दबकर मौत, कई जख्मी; पुलिस के खिलाफ आक्रोश

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 09:27 AM (IST)

    भागलपुर के प्रतिबंधित बुढ़िया नदी से बालू के अवैध खनन करते समय धसान में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। कई जख्मी बताए जा रहे हैं। घटना से आक्रोशित लोग थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

    Hero Image
    बुढ़िया नदी में बालू चोरी के दौरान मजदूर की धसान में दबकर मौत, कई जख्मी; पुलिस के खिलाफ आक्रोश

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के प्रतिबंधित बुढ़िया नदी से बालू के अवैध खनन करते समय धसान में दबकर मजदूर की मौत हो गई। हादसे में कई मजदूर जख्मी भी हुए हैं, जिनका चोरी-छिपे उपचार कराया जा रहा है। जगदीशपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान स्थानीय फतेहपुर निवासी मनोज तांती के रूप में हुई है। हादसा सोमवार की अलसुबह चार बजे तब हुआ, जब जेसीबी से गहरा गड्ढा खोद कर जमीन के अंदर से बालू खुदाई की जा रही थी।

    मृतक के भाई किशोर कुमार ने बताया कि उसके भाई को बालू के अवैध खनन कराने वाले पंकज यादव समेत तीन लोग रविवार की रात 10 बजे घर से बुला कर ले गए थे। बालू खनन करने के बाद रात को दो बजे भाई लौट आया था।

    फिर सोमवार की सुबह करीब चार बजे ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। वहां से आनन-फानन में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मजदूर के मृत शरीर मे सिर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। शरीर के अधिकांश हिस्से में मिट्टी-बालू लगा मिला है। 

    धड़ल्ले से हो रहा बालू का अवैध खनन

    जगदीशपुर थाना क्षेत्र में मौजूद प्रतिबंधित घाटों और जमीन के अंदर से दिन-रात बालू का अवैध खनन, भंडारण और ढुलाई कराया जा रहा है। स्थानीय पुलिस के कतिपय भ्र्ष्ट पदाधिकारियों के संरक्षण में बालू चोर गिरोह मजदूरों की मदद से जेसीबी, पे-लोडर की मदद से बालू की चोरी कराई जा रही है।

    हाल ही में स्थानीय लोगों ने डीएम, एसएसपी, खान निरीक्षक समेत अन्य अधिकारियों से बालू चोरों की सक्रियता और ग्रामीण सड़कों पर दिन-रात ट्रैक्टर-ट्रक की आवाजाही से होने वाली दुर्घटनाओं से निजात दिलाने की गुहार लगाई थी। 

    इसके बाद वरीय अधिकारियों ने जगदीशपुर थानाध्यक्ष को समस्या के निदान के लिए शिकायत भेज दी थी। तब लोगों ने जिन जगहों को चिन्हित कर शिकायत की थी, उन जगहों पर छापेमारी नहीं की गई थी। लोगों ने प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडेय से भी शिकायत की थी। प्रमंडलीय आयुक्त ने उक्त शिकायत पर एसएसपी आनंद कुमार को मामले में कार्रवाई को बोला था।

    एसएसपी ने तत्काल विधि-व्यवस्था डीएसपी को छापेमारी का निर्देश दिया था। उस दौरान कई बालू लजे ट्रैक्टर भी जब्त किए गए थे। केस भी दर्ज किया गया, लेकिन बुढ़िया और सैदपुर नदी में छापेमारी नहीं हुई। नतीजतन, रात के अंधेरे में अवैध खनन जारी रहा और सोमवार को एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक मनोज तांती के घरवालों पर भी बालू चोरी कराने वाले दवाब बना रहे हैं, जिसके कारण परिवार कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है।