Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Durga Puja Traffic Plan: दुर्गा पूजा में भागलपुर व मुंगेर का नया ट्रैफिक प्‍लान, घर से निकलें तो डाल लें नजर

    By Jagran NewsEdited By: Amit Alok
    Updated: Mon, 03 Oct 2022 01:32 PM (IST)

    Durga Puja 2022 दुर्गा पूजा में सड़कों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस-प्रशासन ने भागलपुर व मुंगेर के नए ट्रैफिक प्‍लान बनाए हैं। भागलपुर में यह एक अक्‍टूबर से ही लागू है। जबकि मुंगेर में चार अक्‍टूबर से लागू किया जाएगा।

    Hero Image
    Durga Puja Traffic Plan: दुर्गा पूजा के दौरान भागलपुर व मुंगेर की यातायात व्‍यवस्‍था। सांकेतिक तस्‍वीर।

    भागलपुर/ मुंगेर, जागरण टीम। Durga Puja 2022: दुर्गापूजा की भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था पर पड़ने वाले असर को देखते हुए प्रशासन ने नया रूट प्‍लान (Durga Puja Traffic Plan) लागू किया है। भागलपुर में यह व्‍यवस्‍था एक अक्‍टूबर से लागू है। मुंगेर में सात अक्‍टूबर तक व्‍यवस्‍था लागू की गई है। पूजा के दौरान लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर पुलिस-प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अक्‍टूबर से लागू की गई है नई व्‍यवस्‍था

    भागलपुर के एसएसपी बाबूराम के निर्देश पर एक अक्टूबर यानी छठी पूजा से  शहर में  कुछ जगहों पर नई यातायात व्यवस्था लागू की गई है। डीएसपी प्रकाश कुमार व्यवस्था की मानीटरिंग कर रहे हैं।

    रूट प्‍लान के अनुसार गाड़ियों का परिचालन

    छठी पूजा से दोपहर 12 बजे से रात्रि 12 बजे रात नई व्यवस्था के तहत गाड़ियों का परिचालन कराया जा रहा है। इसके तहत टीचर्स ट्रेनिंग कालेज कैंपस, घंटाघर चौक से बड़ी पोस्ट आफिस के बीच सड़क किनारे, डिक्सन मोड़ कोयला डिपो बस स्टैंड भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर की पार्किंग में ही गाड़ियों की पार्किंग की जा रही है। पूजा के भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई जगह बैरियर लगाए गए हैं। डिक्सन मोड़, घंटाघर, सुधा डेयरी के पास,  शहीद भगत सिंह चौक ,गांधी चौक रोड, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नया बाजार चौक, स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक के पास बैरीकेडिंग की व्यवस्था की गई है।

    मुंगेर में सात अक्टूबर नई यातायात व्यवस्था

    उधर, मुंगेर में दुर्गा पूजा पर सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए सात अक्टूबर तक शहर में नई यातायात व्यवस्था लागू की गई है। इस दौरान सुबह चार बजे से रात नौ बजे तक बड़े वाहनो के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। बस, आटो, सवारी गाड़ी के रूट बदले दिए गए हैं। दुर्गा विसर्जन तक नई व्यवस्था के तहत वाहनों का परिचालन होगा।

    एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि तेलिया तालाब की ओर से आने वाले वाहन हाजीसुभान, गोशाला, आइटीसी फैक्ट्री, लाल दरवाजा, सदर अस्‍पताल, एक नंबर ट्रैफिक होते हुए बस स्टैंड पहुंचेंगे। जमालपुर की ओर से आने वाले आटो व ई-रिक्शा कोणार्क मोड़ से अंबे चौक, शाहजुबैर रोड, दिलीप बाबू धर्मशाला से रिफ्यूजी कालोनी, नीलम सिनेमा रोड, कोतवाली से एक नंबर ट्रैफिक होते हुए स्टैंड पहुंचेंगे। अष्टमी, नवमी, विजयादशमी और विसर्जन के दिन सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पर पूरी तरह बंद रहेगा।