डॉ. अच्युत सामंत के संघर्षो की खिलाडि़यों ने सुनी कहानी
कार्यक्रम में शहर के करीब 500 क्रिकेट, वॉलीबॉल, टेनिस एवं एथेलेटिक्स खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ...और पढ़ें

भागलपुर। विश्व आर्ट ऑफ गिविंग डे गुरुवार की संध्या सैंडिस कंपाउंड में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम में शहर के करीब 500 क्रिकेट, वॉलीबॉल, टेनिस एवं एथेलेटिक्स खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
विश्व आर्ट ऑफ गिविंग के प्रदेश संयोजक नील कमल राय ने खिलाड़ियों को कीट एवं कीस के संस्थापक डॉ. अच्यूत सामंत के संघर्षो की कहानियां सुनाई। उन्होंने कहा कि डॉ. सामंत ने समाज के दबे कुचले लोगों को शिक्षा के माध्यम से सुधार की दिशा में आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आज 27000 आदिवासी छात्र-छात्राओं को के लिए डॉ. सामंत ने केजी से पीजी तक मुफ्त में शिक्षा, भोजन एवं रहन-सहन की व्यवस्था की है। जो विश्व रिकार्ड है। अंत में कार्यक्रम में शामिल खिलाड़ियों के बीच फल एवं मिठाइयां बांटी गई। मौके पर सुवीर मुखर्जी, नीरज राय, मुरारी, जगदीश शर्मा, तरुण एवं डॉ. जयशंकर ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।