डाल्फिन सेंक्चुरियन : भागलपुर में गंगा के किनारे मृत मिली डाल्फिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा में वन विभाग

भागलपुर में नवगछिया इलाके के इस्माइलपुर के पास गंगा के किनारे एक मृत डाल्फिन मिली। यहा इलाका डाल्फिन सेंक्चुरियन घोषित है। इसके बाद भी डाल्फिन यहां असुरक्षित है। वन विभाग के अधिकारी डाल्फिन की पोस्‍टमार्टम करवा रहे हैं। तभी मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।