Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धुरी यादव हत्‍याकांड : हत्या के लिए सूरज तांती को मिलने थे दो लाख Bhagalpur News

    By Dilip ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jan 2020 09:54 AM (IST)

    बदमाशों ने 4 नवंबर 2019 की शाम करीब छह बजे धुरी यादव को गोली मारी। जिस समय उन्हें गोली मारी गई कई लोगों वहां मौजूद थे। धुरी यादव की हत्या का कारण पुरानी रंजिश और जमीन विवाद है।

    धुरी यादव हत्‍याकांड : हत्या के लिए सूरज तांती को मिलने थे दो लाख Bhagalpur News

    भागलपुर, जेएनएन। चार नवंबर को उर्दू बाजार में हुई चिरंजीवी उर्फ धुरी यादव की हत्या में आरोपित दूसरे शूटर सुरखीकल निवासी कुख्यात सूरज तांती ने पुलिस को कई जानकारी दी है। बताया कि गोली मारने के एवज में उसे दो लाख रुपये मिलने थे, एडवांस के तौर पर 20 हजार रुपये जिशान ने उसे दिया था। जिशान ने ही उससे संपर्क किया था। सूरज ने धुरी हत्याकांड में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है। यह जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरज पर सीसीए के लिए दिया जाएगा प्रस्ताव

    एसएसपी ने बताया कि सूरज तांती के खिलाफ छह माह के भीतर दो हत्या समेत दो अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं। उसे धुरी हत्याकांड में जेल भेजा गया है। उसे अन्य मामलों में रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उसके विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) का प्रस्ताव दिया जाएगा। सूरज तांती को गिरफ्तार करने वाले बरारी इंचार्ज नवनीश कुमार और तिलकामांझी इंचार्ज मिथिलेश कुमार समेत शामिल टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। इसका प्रस्ताव मुख्यालय भेजा जाएगा।

    चार आरोपित अब भी फरार

    धुरी हत्याकांड में जमशेदपुर के कुख्यात अजय मिश्रा, उर्दू बाजार के राजकुमार यादव, सीमा सिंह, नीरज सिंह, सूरज यादव, बिरजू यादव, किशोर यादव, जमालपुर के सुमन कुमार, चंपानगर के मु. जिशान, सुरखीकल का सूरज तांती में कुछ की गिरफ्तारी हुई है, जबकि कुछ ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। मामले में अभी अजय मिश्रा का गुर्गा असानंदपुर का मु. मिकाइल, जब्बारचक निवासी टिंकू मियां, उर्दू बाजार का मु. सोनम और मु. आमिर फरार है। इसमें से कुछ आरोपितों के घर पुलिस ने कुर्की का इश्तेहार चिपकाया है। गिरफ्तारी नहीं होने पर उनके घर की कुर्की-जब्ती होगी।