नवगछिया में एसिड अटैक, देवर ने भाभी पर किया हमला, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
नवगछिया में एक युवक ने अपनी भाभी और भतीजे पर एसिड से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही इस मामले में चार लोगों को आरोपित बनाया गया है। साथ ही अस्पताल में...

संवाद सहयोगी, नवगछिया। नवगछिया बाजार के नंदलाल गली में शनिवार को जमीन विवाद बढऩे पर देवर ने भाभी और भजीते पर एसिड से हमला कर दिया। आनंद प्रसाद साह की पत्नी भवानी देवी और पुत्र अरजीत को जख्मी हालत में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- जख्मी हालत में अनुमंडल अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल, जख्मी महिला के पति ने भाई अशोक साह, दिलीप वर्मा की पत्नी किरण देवी सहित चार को किया नामजद, जमीन विवाद में देवर ने दिया वारदात को अंजाम, नवगछिया बाजार के नंदलाल गली निवासी आनंद प्रसाद साह की पत्नी भवानी देवी और पुत्र अरजीत।
इस घटना को ले आनंद साह ने भाई अशोक साह, छोटे भाई दिलीप प्रसाद वर्मा की पत्नी किरण देवी सहित चार को नामजद आरोपित बनाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अशोक साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुस्तैनी जमीन को लेकर विवाद
अशोक साह व आनंद साह चार भाई हैं। अशोक, आनंद सहित तीन भाइयों की नवगछिया बाजार में सोने चांदी की दुकान है। नंदलाल गली में इन लोगों का घर है। तीनों भाई नवगछिया बाजार में ही रहते हैं। इनका पुस्तैनी घर मक्खातकिया में हैं। पुस्तैनी घर में जमीन का विवाद है। चारों भाईयों का 300-300 स्क्वायर फीट हिस्सा बनता है। अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में जमीन के बंटवारे को लेकर मुकदमा चल रहा है।
सभी भाइयों पर शांति स्थापित करने के लिए 107 लागू किया गया है। 107 की नोटिस शुक्रवार को मिली। जिसके बाद अशोक साह व किरण देवी गाली गलौज करने लगी। भवानी देवी व उसके पुत्र ने विरोध किया तो अशोक ने एसिड भरी बोतल इन लोगों पर फेंक दी। शुक्र था कि बोतल दीवाल से जा टकराई। एसिड के छींटे पडऩे से भवानी देवी व उनका पुत्र अमरजीत जख्मी हो गया।
नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर एसिड अटैक किया गया है। कपड़ा पहने होने के कारण जख्म बहुत गहरा नहीं हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।