होल्डिंंग टैक्स जमा करना हुआ और आसान, एप डाउनलोड कर कर सकते हैं भुगतान, किशनगंज नगर परषिद ने की शुरुआत
होल्डिंंग टैक्स जमा करना और भी आसान हो गया है। अब आप एप डाउनलोड कर भुगतान कर सकते हैं। किशनगंंज नगर परिषद की ओर से इसकी शरुआत की गई है। इससे लोगों ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, किशनगंज। बिहार के अन्य जिलों की तरह अब नगर परिषद किशनगंज का झुकाव अब डिजिटल की ओर बढ़ रहा है। लोगों को डिजिटल सुविधा देने एवं कार्यों का निष्पादन डिजिटल तरीके से करने की कवायद नगर परिषद द्वारा शुरू किया जा रहा है। जल्द ही नगर परिषद द्वारा लोगों को आनलाइन होल्डिंग टैक्स भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। लोगों को डिजिटल पेमेंट की सहूलियत प्रदान करने के लिए नप कार्यालय तैयारियों में जुट चुका है। डिजिटल एप के माध्यम से आनलाइन होल्डिंग टैक्स पेमेंट की सुविधा लोगों को मुहैया कराने की रुपरेखा कर ली गई है।
इसके लिए डिजिटल पेमेंट संचालित करने वाली कंपनियों से बातचीत अंतिम दौर में है। जल्द ही डिजिटल भुगतान के लिए निविदा निकालकर डिजिटल होल्डिंग टैक्स भुगतान का काम शुरू किया जाएगा। इसको लेकर नगर परिषद के अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में डिजिटल पेमेंट की शुरुआत होल्डिंग टैक्स के भुगतान के लिए किया जाएगा। लोगों की बेहतर प्रतिक्रिया मिलने पर आनलाइन सुविधा का विस्तार किया जाएगा।
योजना के सफल होने पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा को आगे बढ़ाते हुए दूसरे चरण में होर्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस बनाने एवं अन्य टैक्स भुगतान व कार्यों को भी आनलाइन करने का काम किया जाएगा। वर्तमान दौर में होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए लोगों को नगर परिषद कार्यालय आना पड़़ता है, जहां कई घंटे लाइन में लग कर लोग अपना होल्डिंग समेत अन्य टैक्स जमा करने को मजबूर हैं। इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कई लोग आने-जाने के चक्कर की परेशानी के कारण जमा करने में विलंब कर देते हैं। नगर परिषद के अंतर्गत 22 हजार भूखंड है जिनसे होल्डिंग टैक्स वसूलने की जिम्मेवारी कार्यालय पर है। इसमें से वर्तमान में करीब 13 हजार भूखंडों से टैक्स की वसूली हो पा रही है। होल्डिंग टैक्स भुगतान नहीं करने वाले लोगों को निगम प्रशासन की ओर से पत्राचार के एवं अन्य माध्यमों से टैक्स की राशि चुकाने की अपील किया गया है। भुगतान प्रक्रिया को डिजिटल करने से लोगों को भी भुगतान में सहुलियत होगी और टैक्स जमा होने का आंकड़ा भी बढ़ेगा।
नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को डिजिटल तरीके से आनलाइन होल्डिंग टैक्स पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी तैयारी की जा रही है जो एप के माध्यम से काम करेगा। इसके लिए पेमेंट कंपनी से बातचीत कर निविदा निकाली जाएगी। -दीपक कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।