Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकीनगर नगर पंचायत का परिसीमन तय, 15 वार्डों का गठन, 30 मई तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Sat, 30 Apr 2022 08:22 AM (IST)

    पूर्णिया के जानकीनगर नगर पंचायत का परिसीमन तय कर दिया गया है। इसके लिए 15 वार्डों का गठन किया गया है। नगर पंचायत के लोग अपनी आपत्ति 30 मई तक दर्ज करा सकते हैं उनका निपटारा किया जाएगा। इसके बाद...

    Hero Image
    पूर्णिया के जानकीनगर नगर पंचायत का परिसीमन तय कर दिया गया है।

    संवाद सूत्र, जानकीनगर, पूर्णिया। जानकीनगर नगर पंचायत का परिसीमन हो गया है। नगर पंचायत जानकीनगर में कुल 15 वार्ड होंगे। इन 15 वार्डों में मधुबन में सात तो रामनगर फरसाही में आठ वार्ड बनाए गए हैं। इन वार्डों का गठन और परिसीम करने के बाद इसकी सूची जिला प्रशासन को भेज दी गई है। साथ ही इसमें अगर किसी को कोई दावा आपत्ति है तो उसका भी निपटारा किया जाएगा। नगर निकायों, नवगठित नगर पंचायतों के वार्ड गठन व परिसीमन बाद दावा आपत्ति संबंधित विस्तृत कार्यक्रम भी निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिसीमन और वार्ड के गठन को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जनसंख्या को आधार बनाने का निर्देश दिया गया है। उसी आलोक में नवगठित नगर पंचायत जानकीनगर में चल रही परिसीमन व वार्ड गठन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। निर्वाचन आयोज से प्राप्‍त दिशा-निर्देश के आधार पर ही मधुबन में सात और नामनगर फरसाही में कुल आठ वार्ड बनाए गए हैं। साथ ही लोगों के दावा आपत्ति का निष्पादन 30 अप्रैल से 20 मई तक किया जाएगा।

    दावा आपत्ति का निपटारा करने के बाद 30 मई को गठित वार्डों का जिला गजट में प्रकाशन होगा। इसके बाद ही आगे का काम शुरू होगा। वहीं, नगर पंचायत का परिसीम और वार्डों के गठन के बाद राजनीति हलचल भी तेज हो गई है। संभावित प्रत्याशियों की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है। जानकीनगर नगर पंचायत के अध्‍यक्ष पद से लेकर वार्ड पार्षद पद के लिए संभावित उम्‍मीदवारों ने अभी से जोड़ घटाव शुरू कर दिया है।

    नगर पंचायत जानकीनगर एवं नगर परिषद बनमनखी के चुनावी जंग में कूदने वाले संभावित प्रत्याशियो की निगाह जारी होनेवाली अधिसूचना पर टिकी हुई हैं। इसको लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। परिसीमन और वार्ड गठन के आधार पर ही आरक्षण रोस्‍टर तैयार किया जाएगा। बनमनखी एवं जानकीनगर में मुख्य चौक चौराहे से लेकर गलियों तक पोस्टर ,बैनर आदि देखें जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार वार्ड के गठन में एससी,एसटी जनसंख्या पर भी ध्यान रखा गया है ।