प्यार या फ्रेंडशिप? घर बार छोड़-छाड़ दिल्ली की लड़की आई किशनगंज, दोनों राज्यों की पुलिस ने लिया एक्शन
दिल्ली पुलिस ने किशनगंज पुलिस के सहयोग से दिल्ली की लड़की की बरामदगी की है। इस मामले में प्यार और फ्रेंडशिप दोनों बातें निकलकर सामने आ रहीं हैं। हालां ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, पौआखाली (किशनगंज)। दिल्ली पुलिस ने किशनगंज पुलिस की मदद से एक नाबालिग किशोरी को बरामद किया है। जानकारी मुताबिक, किशोरी अपने प्रेमी के साथ भागकर किशनगंज आ गई थी। उधर दिल्ली में स्वजनों ने बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज करवायी। इसके बाद से दिल्ली पुलिस लगातार किशोरी की सक्रिय थी। दिल्ली लड़की की बरामदगी किशनगंज के हमला गांव से की गई।
दिल्ली से गायब नाबालिग किशोरी को पुलिस ने मंगलवार को पौआखाली थाना क्षेत्र के हमला गांव से बरामद किया गया। दिल्ली पुलिस के अधिकारी नाबालिग किशोरी की तलाश में प्राप्त सूचना के आधार पर पौआखाली थाने पहुंचकर पौआखाली पुलिस से सहयोग मांगा था। दिल्ली पुलिस के पहुंचने पर पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने एएसआई संजय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस बल व दिल्ली पुलिस के अधिकारी के साथ उक्त नाबालिग की बरामदगी हेतु हमला गांव भेजा। जहां से नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया गया।
पौआखाली थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद नाबालिग को दिल्ली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। बताया जाता है कि वह अपने दोस्त के साथ किशनगंज आई थी। बरामद युवती को मंगलवार को दिल्ली पुलिस अपने साथ लेकर गई। इस मामले में नाबालिग किशोरी के पिता ने दिल्ली के पहाड़गंज थाने में अपनी पुत्री के गायब होने को लेकर बीते छह अगस्त को मामला दर्ज करवाया था।
दिल्ली पुलिस और किशनगंज पुलिस की दबिश के बाद संबंधित गांव में सनसनी मच गई। वहीं युवती को दिल्ली ले जाया गया है। बहरहाल, अब इस लव स्टोरी का समाप्त हो गई। पुलिस ने इस मामले में युवक की गिरफ्तारी नहीं की है। बताया जा रहा है कि युवती ने खुद कहा कि मैं बिहार घुमने आई थी। जानकारी ये भी है कि युवती ने ऐसा भी कहा कि हां मेरी गलती थी कि मैंने घर वालों को इस बारे में सूचना नहीं दी। जो कुछ भी हो, आजकल के न्यू जेनेरेशन में काफी कुछ बदलाव आए हैं। ऐसे में जरूरत है उन्हें सही दिशा निर्देश देने की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।