Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर में 6 दिनों से लापता डाककर्मी उमा शंकर साहू का मिला शव, गंगा में डूबने से हुई मौत

    By Kaushal Kishore MishraEdited By: Shivam Bajpai
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 02:19 PM (IST)

    भागलपुर में 9 अक्टूबर से लापता डाककर्मी उमा शंकर साहू का शव 6 दिन बाद गंगा की लहरों के बीच उफनाता मिला। इससे पहले बरारी घाट पर उनके कपड़े और स्कूटी बर ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिहार के भागलपुर का मामला- मातमी की चित्कार से गूंज उठा डाककर्मी का घर।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर : जोगसर थानाक्षेत्र के पीएमटी कालोनी में रहने वाले पोस्टल असिस्टेंट उमाशंकर साहू (58 वर्ष) का शव तीन टंगा गंगा दियारा से बरामद कर लिया गया है। साहू बीते नौ अक्टूबर से लापता थे। बरारी गंगा घाट पर उनकी स्कूटी और कपड़ा नौ अक्टूबर को बरामद किए गए थे। स्वजनों ने आशंका जाहिर की थी कि वो  गंगा में डूब गए हैं। स्थानीय लोग उन्हें विक्रमशिला सेतु से गंगा में छलांग लगाने की जानकारी भी पुलिस को दी थी। बरारी और जोगसर पुलिस उन्हें तलाश रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ अक्टूबर की सुबह से ही घर से लापता रहे प्रधान डाकघर में तैनात पोस्टल असिस्टेंट का कपड़ा व स्कूटी सीढ़ी घाट से बरामद होने के बाद से बरारी और जोगसर पुलिस तलाश में गंगा में गोताखोरों को लगाया था। एसडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया था। लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका था। साहू की स्कूटी पर टंगे थैले से नौ अक्टूबर को तलाशी में एक कागज भी पुलिस को मिला था। जिसमें उनका पूरा पता के साथ स्कूटी को उनके घर पहुंचा देने का आग्रह किया गया था। बरारी पुलिस शव को मायागंज अस्पताल लाकर पंचनामा बाद पोस्टमार्टम कराने की कवायद में जुट गई है।

    एक व्यक्ति को अधिकतम तीन भैंसों का मिलेगा मुआवजा

    जागरण संवाददाता, भागलपुरः जिला प्रशासन ने मुआवजा को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक व्यक्ति को अधिकतम तीन भैंसों का मुआवजा मिलेगा। एक भैंस का 30 हजार रुपये मुआवजा मिलेगा। पिछले दिनों मुसहरी घाट के समीप जहाज की चपेट में आने से कई भैंसों की मौत हो गई थी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने मुआवजा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

    वन विभाग ने अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण पर दर्ज कराया मुकदमा

    वन विभाग ने बिना अनुमति गंगा नदी में ड्रेजिंग करने के मामले में कोर्ट में अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा रेंजर ब्रज किशोर सिंह के द्वारा दर्ज कराया गया है।