जागरण संवाददाता, भागलपुर। उप विकास आयुक्त (डीडीसी) प्रदीप कुमार सिंह शुक्रवार को बरारी पंचायत स्थित प्रस्तावित बस स्टैंड स्थल का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों और अभियंताओं को बस स्टैंड के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि इस बस स्टैंड में प्राथमिक और आवश्यक सुविधाओं को ध्यान में रखकर निर्माण किया जाएगा।
यह बस स्टैंड यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करेगा, जिससे क्षेत्रीय यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और आसपास के लोगों के लिए आवागमन सहज बनेगा।
डीडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि से जुड़ी सभी आवश्यक औपचारिकताएं और तकनीकी तैयारियां जल्द पूरी करें, ताकि निर्माण कार्य बिना किसी विलंब के शुरू हो सके।
रोजगार के नए अवसर होंगे उत्पन्न
उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों और गुणवत्तापूर्ण निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह बस स्टैंड स्थानीय जनता के लिए एक महत्वपूर्ण आधार होगा, जिससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि रोजगार के भी नए अवसर उत्पन्न होंगे।
डीडीसी ने आशा व्यक्त की कि परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र का विकास होगा और यातायात की समस्या में काफी हद तक राहत मिलेगी। बस स्टैँड पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कीचड़ से निजात के लिए पेवर ब्लाक बिछाने का निर्देश दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।