Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyclone Yaas ALERT: पूर्व रेलवे की दो दर्जन ट्रेनें रद, देखिए पूरी लिस्‍ट, कल और परसों नहीं चलेंगी यह रेल गाडि़यां

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 25 May 2021 04:23 PM (IST)

    Cyclone Yaas ALERT ‘यास‘ तूफान के प्रभाव से रेलवे चिंतित है। बारिश आंधी और तूफान का खतरा है। इसका प्रभाव रेल परिचालन पर पड़ेगा। पूर्व रेलवे ने दो दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनों को रद कर दिया है। नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यात्रियों को नहीं लगेगा शुल्क।

    Hero Image
    पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद कर दिया है।

    संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई)। Cyclone Yaas ALERT: चक्रवात यास को लेकर लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है। इस तूफान का सबसे ज्‍यादा असर रेल परिचालन पर पड़ने वाला है। बताया जा रहा है कि कुछ ट्रेनों को रद कर दिया जाएगा। साथ ही रेलवे में सुरक्षात्‍मक उपाय किए जा जा रहे हैं। रेलवे के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व रेलवे कोलकाता ने चक्रवात यास की संभावनाओं के मद्देनजर 26 और 27 मई को दो दर्जन ट्रेनें रद किया गया है। उपरोक्त जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ गौतम सरकार ने दी है। उन्होंने बताया कि 26 मई को 02023 हावड़ा - पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, 02369 हावड़ा - देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल, 03021 हावड़ा - रक्सौल त्योहार स्पेशल, 03005 हावड़ा - अमृतसर स्पेशल, 02333 हावड़ा - प्रयागराज स्पेशल, 02351 हावड़ा - राजेंद्रनगर स्पेशल, 03019 हावड़ा - काठगोदाम एक्सप्रेस स्पेशल, 03029 हावड़ा - मोकामा स्पेशल, 03043 हावड़ा - रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल, 05049 कोलकाता - गोरखपुर स्पेशल, 03105 सियालदाह - बलिया स्पेशल, 03185 सियालदाह - जयनगर स्पेशल रद रहेगी। 27 मई को 02024 पटना - हावड़ा जनशाटब्दी स्पेशल, 02334 प्रयागराज रामबाग - हावड़ा स्पेशल, 02360 पटना - कोलकाता स्पेशल, 03030 हावड़ा - मोकामा स्पेशल, 03105-6 बलिया - सियालदाह - बलिया स्पेशल, 03158 मुज्जफरपुर - कोलकाता स्पेशल, 05234 दरभंगा - कोलकाता स्पेशल, 02352 राजेंद्रनगर - हावड़ा स्पेशल, 03022 रक्सौल - हावड़ा स्पेशल, 03186 जयनगर - सियालदाह स्पेशल, 05050 गोरखपुर - कोलकाता स्पेशल, 02315 कोलकाता उदयपुर स्पेशल, 05233 - कोलकाता - दरभंगा, 02369 हावड़ा - देहरादून रद रहेगी।

    चक्रवात को लेकर पूर्व रेलवे के साथ-साथ पूर्व मध्य रेलवे ने भी तैयारी पुख्ता कर ली है। पूर्व मध्य रेलवे ने झाझा कैरिज एंड वैगन विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा है। साथ ही चक्रवात में अगर बिजली की तार टूट जाती है तो उसे तुरंत दुरुस्त करने के लिए टावर बैगन के साथ इलेक्ट्रिक विभाग के तकनीशियन भी तुरंत मौके पर पहुंचेंगे। दानापुर मंडल ने पीडब्ल्यू आई गैंगमैन ट्रैक मैन को विशेष पेट्रोलिंग करने का भी निर्देश दिया है। दरअसल, सिमुलतला स्टेशन के बाद पूर्व रेलवे का क्षेत्र शुरू होता है। वहीं, इससे पहले क्षेत्र पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के अंतर्गत आता है।