सावधान! बिल अपडेट करने को लेकर आई कॉल, स्मार्ट मीटर रिचार्ज करते ही खाते से उड़ गए हजारों रुपये
भागलपुर में साइबर ठगी का मामला सामने आया है जिसमें पूर्व सिविल सर्जन के बेटे प्रमेंद्र कुमार मोदी को बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर 24 हजार रुपये की चपत लगी। साइबर अपराधी ने स्मार्ट मीटर का बैलेंस बताकर उन्हें झांसे में लिया और एक एप डाउनलोड करवाया। प्रमेंद्र ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर की पूर्व सिविल सर्जन और प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतिमा मोदी के पुत्र से साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है।
डॉ. मोदी के नोएडा में कंसलटेंसी का काम देख रहे पुत्र प्रमेंद्र कुमार मोदी को साइबर शातिर ने कॉल कर कहा कि आपके स्मार्ट मीटर का बिल अपडेट कर लीजिए नहीं तो बिजली का कनेक्शन कट जाएगा।
इस तरह के साइबर शातिर के झांसा देते ही पुत्र प्रमेंद्र असहज हो गए। वह इसलिए कि मां भागलपुर में अकेली रह रही हैं। बिजली कनेक्शन के कट जाने पर परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
बस कॉल करने वाले की बात में आकर एक एप डाउनलोड कर लिया। उधर से जब पांच सौ रुपये के रिचार्ज करने को कहा तो उन्होंने अपने फोन पे एप से पांच सौ रुपये का रिचार्ज कर दिया।
रिचार्ज करते ही उधर से प्रिय उपभोक्ता आपके पांच सौ रुपये का ट्रांजेक्शन सफल रहा। भुगतान करने के लिए धन्यवाद, आपका वर्तमान प्रीपेड बैलेंस 3248.19 है। एसबीपीडीसीएल का ऐसा मैसेज आया। प्रमेंद्र कुमार मोदी मैसेज पढ़ कर इस बात को लेकर निश्चिंत हो गए कि भागलपुर में रह रही मां को बिजली कनेक्शन के कट हो जाने की परेशानी नहीं झेलनी होगी।
लेकिन यह क्या उनके फोन-पे से 24 हजार रुपये की चपत लग गई। तब प्रमेंद्र समझ गए कि वह साइबर ठगी के शिकार हो गए। उन्होंने साइबर ठगी की बाबत साइबर थाने और बेवसाइट पर शिकायत दर्ज करा दिया है।
ठगी के ऐसे तरीके अपना रहें कि कोई भी झांसे में आ जाए
साइबर शातिर ठगी के ऐसे-ऐसे तरीके आजमा रहे हैं कि कोई भी झांसा खा जाए। स्मार्ट मीटर के प्री-पेड बैलेंस तक की जानकारी साइबर शातिर को हो रही है।
ठगी के शिकार प्रमेंद्र कुमार मोदी ने बताया कि कॉल कर बिजली बिल अपडेट करने को बोलने वाले ने उनके बैलेंस की जानकारी सही दी थी इसलिए वह उसके झांसे में आकर ठगी के शिकार हो गए।
उस पर मां घर पर अकेली थी, उन्हें किसी किस्म की परेशानी ना हो इसलिए वह थोड़ा असहज भी हो गए थे। उन्होंने कहा कि वह इन कारणों से ठगी के शिकार हो गए।
अब लोगों को ऐसे किसी कॉल को लेकर सतर्क रहना होगा। ऐसे कॉल आने पर पूरी तहकीकात करनी चाहिए ना कि उनके कहने पर सीधे पैसे ट्रांसफर करने चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।