Bhagalpur News: साइबर ठग आजमा रहे नया पैंतरा... थाना-पुलिस के नाम पर कर रहे अकाउंट खाली
Bhagalpur News Today साइबर फ्राड लोगों को लूटने के लिए तरह-तरह के तरीके इजाद करते रहते हैं। नवगछिया से सामने आए इस मामले में SC/ST थाने में दिए गए आनलाइन आवेदन से नंबर निकाल कर साइबर अपराधी ने पीड़ित को केस में मदद करने के नाम पर पैसे की उगाही कर ली।

संवाद सहयोगी, नवगछिया। Bhagalpur News Today साइबर ठगों ने अब भोले-भाले लोगों को लूटने का नया तरीका अपना लिया है। भागलपुर जिले से संबद्ध नवगछिया पुलिस जिला स्थित SC/ST थाना में दर्ज हो रहे ऑनलाइन आवेदन में दिए गए पीड़ित व अभियुक्त के मोबाइल नंबरों का दुरुपयोग कर, साइबर ठग खुद को थाना अध्यक्ष या पुलिसकर्मी बताकर पैसे की अवैध उगाही कर रहे हैं।
ताजा मामला नवगछिया के जपपतैली गांव निवासी एक व्यक्ति से जुड़ा है। पीड़ित ने SC/ST थाना में दर्ज एक मामले में आवेदन दिया था। इसके कुछ दिन बाद उसके मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति ने कॉल कर खुद को थाना से जुड़ा अधिकारी बताया और केस में मदद करने व दूसरे पक्ष को गिरफ्तार करने के नाम पर फोनपे (PhonePe) के माध्यम से पैसे की मांग की। पीड़ित ने झांसे में आकर 2000 राशि ट्रांसफर भी कर दिया।
इस संबंध में SC/ST थानाध्यक्ष महेश लाल राम ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि कुछ मामलों में पीड़ित पक्षों द्वारा इस तरह की ठगी की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। ठग खुद को थाना प्रभारी या पुलिसकर्मी बताकर ऑनलाइन आवेदन में दिए गए नंबरों पर फोन कर रहे हैं और केस निपटाने, गिरफ्तारी या कानूनी मदद के नाम पर पैसा मांगते हैं।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी अनजान कॉलर के झांसे में न आएं। थाना या किसी भी पुलिस अधिकारी द्वारा फोन पर पैसे की मांग नहीं की जाती। अगर इस तरह की कोई कॉल आती है तो तुरंत अपने निकटतम थाना को सूचित करें या खुद थाना जाकर शिकायत दर्ज कराएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।