ट्रेनों में बेतहाशा भीड़, कोई खिड़की से घुसा तो कई गलत दिशा से
ईद पर दूसरे प्रदेश से आने और जाने वालों का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को बड़ी संख्या में लोग ट्रेन पकड़ने जंक्शन पहुंचे।
भागलपुर। ईद पर दूसरे प्रदेश से आने और जाने वालों का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को बड़ी संख्या में लोग ट्रेन पकड़ने जंक्शन पहुंचे। सुबह में गुजरने वाली ब्रह्मापुत्र मेल में जगह नहीं होने के कारण कई यात्री ट्रेन में नहीं घुस सके। इसके बाद आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस भी यात्रियों से खचाखच भरी रहीं। इस ट्रेन के दो जनरल कोच में पांच सौ के आसपास यात्री सवार हुए। मालदा जाने वाली इंटरिसटी एक्सप्रेस में पैर रखने की जगह नहीं थी। इंटरसिटी में चढ़ने के लिए कोई खिड़की से बोगी के अंदर प्रवेश किया तो कई गलत दिशा से कोच में सवार हुए। यह सिलसिला रात में दिल्ली जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस तक जारी रहा। जंक्शन पर
------------------
पायदान पर बैठकर रवाना हुए पैसेंजर
बड़ी संख्या में यात्रियों को ट्रेनों के पायदान में लटक कर सफर करना पड़ा। जनरल बोगी में यात्रियों को चढ़ाने के लिए आरपीएफ ने व्यवस्था कर रखी थी। इससे सीट के लिए धक्का-मुक्की नहीं हो सकी। अचानक उमड़ी बेतहाशा भीड़ की वजह से कई यात्री ट्रेन में चढ़ने से भी वंचित रह गए। स्थिति यह थी कि साधारण डिब्बे में दोगुना से ज्यादा यात्री सवार हुए।
-------------------
जनरल कोचों की संख्या कम होने से परेशानी
विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर की महत्वपूर्ण ट्रेन है। लिहाजा इससे सफर करने वालों की संख्या भी ज्यादा होगी। रेलवे को इस ट्रेन में जनरल कोचों की संख्या बढ़ाना चाहिए था। लेकिन इसमें महज दो कोच ही जनरल के लगे हैं। जबकि एलएचबी रैक से चलने वाली अंग एक्सप्रेस में जनरल की चार बोगियां होती है। कोच की संख्या कम होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।