Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर में बढ़ा अपराध : लुटेरों के निशाने पर बैंक, सीएसपी सेंटर और कैश वैन

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jun 2022 11:26 AM (IST)

    भागलपुर डीजीपी ने संपत्ति मूलक अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिये दिशा-निर्देश। पूर्वी बिहार और सीमांचल के जिलों को लुटेरे बना रहे टारगेट। सूबे में एक साल के अंदर बैंक डकैती सीएसपी सेंटर लूट आदि की 31 वारदात।

    Hero Image
    भागलपुर में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही है।

    कौशल किशोर मिश्र, भागलपुर। भागलपुर में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। सभी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बैंक डकैती और लूट की बढ़ती घटनाओं को  घटनाओं को देखते हुए पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने बैंकों, सीएसपी सेंटरों, कैश वैन और एटीएम की सुरक्षा और वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षकों को खास दिशा-निर्देश दिया है। डीजीपी ने बैंकों की विशेष निगरानी, सुरक्षा चौकसी और संगठित गिरोहों की पहचान कर उनके ठिकानों पर दबिश बढ़ाने की दिशा में खास रणनीति बनाकर अभियान चलाने को कहा है। इसे लेकर पूर्वी बिहार के भागलपुर, नवगछिया, बांका, मुंगेर, कोसी-सीमांचल के सहरसा, खगडिय़ा, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, फारबिसगंज की सीमा से सटे जिलों पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साल में 40 वारदात

    अपराध अनुसंधान विभाग की तरफ से जुटाए गए आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2021 में बैंक डकैती और लूट के अलावा सीएसपी सेंटर और एटीएम में चोरी की कुल 21 वारदातें हुई थीं। पहली जनवरी से दस जून 2022 तक भागलपुर समेत सूबे के विभिन्न जिलों में बैंक डकैती और लूट के 19 केस दर्ज किये गए। उसी प्रकार ग्राहक सेवा केंद्र, संचालकों से लूट, डकैती के 12 से अधिक और एटीएम चोरी के छह से अधिक केस दर्ज किये गए। ऐसी घटनाओं की रोकथाम को लेकर कारगर अभियान चलाने और संपत्ति मूलक अपराधों से जुड़े संगठित गिरोहों की नकेल कसने को कहा गया है। भागलपुर, नवगछिया और बांका एसपी ने एहतियाती तौर पर सभी थानाध्यक्ष को सतर्क करते हुए संपत्ति मूलक अपराध से मुतल्लिक चौकस कर दिया है।

    कीचट-कोढ़ा गिरोह पर विशेष नजर

    बैंक डकैती और लूट की घटनाओं में कीचट-कोढ़ा गैंग की संलिप्तता और गैंग के सदस्यों के समय-समय पर इलाके और ठिकाने बदलने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। हाल की घटनाओं में भागलपुर, मुंगेर, खगडिय़ा समेत पश्चिम बंगाल में सक्रिय कन्हैया यादव-सनोज यादव गिरोह की संलिप्तता को लेकर भी गहन तफ्तीश करने को कहा गया है।