मधेपुरा में क्रिकेट टूर्नामेंट : खेरहो ने कड़ामा को हराकर किया फाइनल में प्रवेश, खेल में अंत तक बना रहा रोमांच
मधेपुरा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में खेरहो ने कड़ामा को हराकर किया फाइनल में प्रवेश। शुक्रवार को पुरैनी व खेरहो के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला। फाइनल मैच की तैयारी की जा रही है। काफी संख्या में दर्शक यहां आ रहे हैं।
संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा)। मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड अंतर्गत कुरसंडी पंचायत के मध्य विद्यालय बलिया के खेल मैदान में स्थानीय मां शारदे क्रिकेट क्लब के सौजन्य से टी 20 क्रिकेट नाकआउट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल के बेहद रोमांचक मुकाबले में खेरहो की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए कड़ामा की टीम को 26 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यहां खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में खेरहो के कप्तान मोहित ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी खेरहो की टीम अजहर के 34, राना के 27, नीरज के 23 व आफताब के 18 रनों के पारी के बावजूद 16वें ओवर में 108 रन बनाकर आउट हो गई।
कड़ामा की ओर से अमरजीत ने तीन, अफजल, अमरजीत आचार्य व भवानी ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी कड़ामा की टीम शुरूआती झटकों से उबर नहीं सकी। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहने की वजह से पूरी टीम 15वें ओवर में महज 82 रनों पर ढेर हो गई। कड़ामा के मात्र दो बल्लेबाज कप्तान छोटू सिंह 25 एवं अफजल 11 ही दहाई अंक में प्रवेश कर सके। खेरहो की ओर से अजहर ने चार, राना व गोस्वामी ने दो-दो तथा नीरज व मुन्ना ने एक-एक विकेट लिए। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खेरहो टीम के अजहर को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। मैच में निर्णायक अमित आनंद व धीरज कुमार थे।
वहीं उद्घोषक के रूप में जयंत सिंह, मनीष शर्मा व राजू स्टार ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। जबकि स्कोरर के रूप में मिथुन कुमार व प्रभाकर कुमार थे। टूर्नामेंट के सफलतापूर्वक संचालन में मनीष कुशवाहा, धीरज मेहता, कौशल कुमार, धीरज कुमार, अजय सादा, मनीष शर्मा, इंजीनियर सूरज यादव, केशव कुमार, प्रदीप बिहारी, पिंकेश, नीतीश, सचिन, शिवाजी, मिट्ठू, अमरजीत, मिथुन, शुभम, मनोहर, सौरभ आदि की काफी सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।