Corona virus : चाइना वालों, तुमको माफ नहीं करेगा हिंदुस्तान..., आप भी पढ़ें Funny comments
लॉकडाउन में लोग फुरसत में हैं तो सोशल नेटिवर्किंग साइट्स पर उनका क्रिएशन बढ़ गया है। गनीमत है कि लॉकडाउन के दौरान इंटरनेट बंद नहीं हुआ है।
भागलपुर [आनंद कुमार सिंह]। 'आगे कुआं, पीछे खाई/बाहर कोरोना, भीतर लुगाई।' कोरोना वायरस के आक्रमण से भयंकर कष्ट और वेदना सह रहे समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल में हंसी-मजाक और व्यंग्य जारी रखे हुए हैं।
लॉकडाउन में लोग फुरसत में हैं, तो सोशल नेटिवर्किंग साइट्स पर उनका 'क्रिएशन' बढ़ गया है। गनीमत है कि लॉकडाउन के दौरान इंटरनेट बंद नहीं हुआ है। जमालपुर की छात्रा सुहानी फेसबुक पर लिखती हैं-'यह तो अच्छा हुआ कि मोदीजी ने इंटरनेट बंद नहीं किया। यदि इंटरनेट बंद कर दिया जाता तो देश की 130 करोड़ जनता सीधे चीन की सीमा पर पहुंच जाती।'
लॉकडाउन के इस समय का रचनात्मक कार्यों में उपयोग करने का सुझाव क्या आया, आधी आबादी ने इसपर अमल शुरू कर दिया और शुरू हो गया साड़ी चैलेंज। भागलपुर की ज्योति, स्मिता, जमुई की रजनी और मुंगेर की सीमा, हेमा आदि ने साड़ी पहनकर फोटो फेसबुक पर अपलोड की है। हर जिले में ऐसी दर्जनों तस्वीरें डाली जा रही हैं। खिसियाए पुरुषों ने देखादेखी कुर्ता चैलेंज निकाला, लेकिन यह फ्लॉप हो गया। इसके बाद, 'आक्रमण ही बचाव का सबसे बेहतरीन साधन है' की राह धरी गई। कुछ लोगों ने महिलाओं को जांता-चक्की चैलेंज दिया। कहा कि 'हिम्मत है तो चक्की में आटा पीसकर दिखाओ।' इसके बाद विदाउट मेकअप चैलेंज शुरू हुआ।
जमुई के अमित भदौरिया लिखते हैं कि बिना मेकअप के यदि साड़ी चैलेंज में कोई फोटो डाल दे तो ही उसे बेहतर काम कहा जा सकता है। इन चैलेंजों को किसी ने सीरियसली नहीं लिया। बाजार में मास्क की भी कमी है। इसे लेकर कोई चड्ढी, कोई बोरा तो कोई पांच लीटर की पानी की बॉटल को काटकर ही सिर में पहन रहा है और फोटो फेसबुक पर। एक और श्रेणी है लॉकडाउन के दौरान-ज्ञान बघारने वालों की। ये अपने रोज के अनुभव लोगों को बता रहे हैं। मसलन, मारीगोल्ड बिस्किट के हर बिस्किट में 22 छेद होते हैं और पूरे पैकेट के बिस्किटों में 440। सलमान खान के कबूतर जा-जा गीत में कुल 231 बार 'जा' शब्द आता है। और अंत में, रितेश भाई के बोल-बाहर पुलिस का डंडा, घर में बीबी की जुबान/चाइना वालों, तुमको माफ नहीं करेगा हिंदुस्तान।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।