Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर के 28 प्रतिशत नवजात को गंभीर रोग का खतरा, सामने आई बड़ी वजह; पढ़ें डिटेल

    Updated: Thu, 24 Oct 2024 02:45 PM (IST)

    बिहार में सीएम उत्थान योजना के तहत बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण अभी तक पूरी तरह से सफल नहीं हो पाया है। जिले में नियमित टीकाकरण का प्रतिशत महज 72 प्रतिशत है जहां 2880 में से केवल 2098 बच्चों का टीकाकरण हो पाया है। यह टीकाकरण जन्म के बाद 24 महीनों तक विभिन्न रोगों से बचाव के लिए किया जाता है जिनमें बीसीजी ओपीभी पोलियो हेपेटाइटिस और मिजिल्स शामिल हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। सीएम उत्थान योजना अंतर्गत बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण होना है। लेकिन विभाग इसको कराने में अब तक पूरी तरह से सफल नहीं हो पाया है।

    हाल यह हैं कि अब तक जिले में इस योजना से नियमित टीकाकरण महज 72 प्रतिशत हो पाया है। जिले के 16 प्रखंड में विभाग ने टारगेट बनाया था। जिसमें टारगेट 2880 के मुकाबले 2098 बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण हो पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 माह तक होता है टीकाकरण

    विभाग जन्म लेने के बाद नवजात को विभिन्न रोग से बचाने के लिए टीकाकरण करता है। मुख्य रूप से नवजात को बीसीजी, ओपीभी, पोलियो, हेपेटाइटिस, पेंटा, पीसीबी डोज दिया जाता है।

    इसके अलावा अन्य रोग से बचाने के लिए टीका दिया जाता है। वहीं अंत में मिजिल्स से बचाने के लिए टीका दिया जाता है। मिजिल्स यानी एमआर का टीका लगने के बाद संपूर्ण टीकाकरण होता है।

    प्रखंड में नियमित टीकाकरण का यह है हिसाब

    प्रखंड का नाम टारगेट प्राप्त किया प्रतिशत
    सबौर    156 292 187
    सन्हौला   213  226 106
    गोपालपुर   116  111 96
    शाहकुंड    227 213 93
    गाेराडिह    166 149 89
    रंगरा    109 85 77
    बिहपुर    148 112 75
    इस्मालपुर   68  48 71
    नाथनगर   175 122  69
    नवगछिया    133 76 57
    नारायणपुर    121 67 55
    सुल्तानगंज    231 123 53
    कहलगांव    359 175 48
    खरीक   150 70  46
    पीरपैती    338 147 43

    पशुओं को खुरहा मुंहपका रोग से बचाव को लेकर टीकाकरण शिविर का हुआ शुभारंभ

    कटिहार शहर के नगर निगम कार्यालय स्थित अनुमंडलीय पशु औषधालय के प्रांगण में पशुओ को खुरहा मुंहपका रोग से बचाव को लेकर टीकाकरण शिविर का शुभारंभ वार्ड आयुक्त पिंकी देवी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार मेहता सहित कई चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे।

    इस अवसर पर जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया की जिले में इस रोग से बचाव को लेकर 11 नवंबर तक 20 दिनो तक चलाया जायेगा। बताया की पशुओं का टीकाकरण घर घर जाकर टीकाकरण किया जायेगा।

    जिला पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया की एफएमडी टीकौषधि को प्रखंडवार वितरण कर दिया गया है। जिले के 16 प्रखंड में 73 हजार सात सौ खुरहा मुंहपका रोग से बचाव को लेकर पशुओ का टीका लगाया जायेगा।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar News: इस मामले में बिहार देश का नंबर 1 राज्य बना; राजस्थान-तेलंगाना को छोड़ा पीछे; रैंकिंग जारी

    Bihar News: बिहार में 90 दिनों के अंदर खुलेंगे 110 नए अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का बड़ा एलान