Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच फोरलेन सड़क के भूअर्जन का मिलेगा मुआवजा, अंचलों में लगाए जाएंगे विशेष शिविर

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Sat, 10 Jul 2021 10:43 AM (IST)

    मुंगेर से मिर्जाचौकी तक फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए अंचलों में विशेष शिविर लगाकर मुआवजे का वितरण किया जाएगा। ताकि जमीन के मालिक को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

    Hero Image
    मुंगेर से मिर्जाचौकी तक फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

     जागरण संवाददाता, भागलपुर। मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच एनएच-80 सेक्शन में फोर लेन सड़क निर्माण के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया तेज हो गई। इसके लिए सभी रैयतों से आवश्यक कागजात प्राप्त करने हेतु सभी अंचलों में अलग-अलग मौजावार राजस्व शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर आगामी दो माह तक चलेगा। इसकी कार्ययोजना जिला प्रशासन ने तैयार कर ली है। इन शिविरों के पर्यवेक्षण और अनुश्रवण के लिए वरीय उप समाहर्ताओं प्रभारी के रूप में नामित किया गया है। मुआवजा भुगतान के लिए रैयतों से दस्तावेज और आवेदन प्राप्त किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन अंचलों में आयोजित होगा शिविर

    सुलतानगंज : घोरघटमाल व कसवा में 12 जुलाई तक मध्य विद्यालय कमरगंज में, सुजापुर, रब्बीचक, सुलतानगंज वार्ड संख्या सात में 13 से 19 जुलाई तक अंचल कार्यालय, मकंदपुर, भवनाथपुर में 20 से 26 जुलाई तक पुस्तकालय भवन दामोदरपुर व खुटाहा मध्य विद्यालय में तीन अगस्त से नौ अगस्त तक।

    नाथनगर अंचल : गंगा प्रसाद में 12 जुलाई तक मध्य विद्यालय गंगा प्रसाद में, 13 से 19 जुलाई तक इंगलिश मौजा के लिए मध्य विद्यालय बिहारीपुर में, पचकठिया में 10 अगस्त से 16 तक मध्य विद्यालय पचकठिया में, पुरानी सराय मौजा में 17 से 24 अगस्त तक मध्य विद्यालय पुरानीसराय में, पैगंबर मौजा में 24 से 31 अगस्त तक मध्य विद्यालय बिहारीपुर में।

    गोराडीह अंचल : कोढ़ा मौजा के लिए 13 से 19 जुलाई और 27 जुलाई से दो अगस्त के बीच पंचायत भवन कोढ़ा में आयोजित होगी।

    सबौर अंचल : बैजलपुर व कुरपट मौजा में आठ जुलाई से 12 जुलाई के बीच मध्य विद्यालय बैजलपुर में, हरिपुर मौजा के लिए 13 से 19 जुलाई को पंचायत भवन चंधेरी में, बाबुपुर मौजा में 10 से 18 अगस्त तक, मिर्जापुर में 17 से 23 अगस्त और राजपुर में 24 अगस्त से 31 अगस्त के बीच पंचायत भवन मिर्जापुर में शिविर आयोजित होगी।

    कहलगांव अंचल : सिरीकंठपुर और शिवानंदपुर में 12 जुलाई तक और 20 जुलाई से 26 जुलाई तक पंचायत भवन नंदलालपुर में, लालुकित्ता किशनपुर व पिपरा में 27 जुलाई से दो अगस्त तक पंचायत भवन किशनपुर में, कुशापुर में तीन अगस्त से नौ अगस्त के बीच मध्य विद्यालय कुशापुर में, उदयरामपुर में 10 से 16 अगस्त तक मध्य विद्यालय घोघा, कुमरशाही मौजा में 17 से 23 अगस्त तक मध्य विद्यालय कुमरशाही में, खजुरिया मौजा में 24 अगस्त से 31 अगस्त के बीच मध्य विद्यालय नारायणपुर में ।

    पीरपैंती अंचल : बसंतपुर मौजा में 12 जुलाई तक अंचल कार्यालय पीरपैंती में, कोरियाचक अमानत और उदयपुरा मौजा में 13 से 19 जुलाई तक मध्य विद्यालय कोरियाचक में, कोरियाचक मौजा में एक से आठ अगस्त तक मध्य विद्यालय कोरियाचक में, महेशराम में नौ अगस्त से 17 अगस्त तक पंचायत भवन शेरमारी व सियारमारी में 18 से 24 अगस्त तक पंचायत भवन सियारमारी में शिविर आयोजित होगा।