सीएम नीतीश कुमार के चर्चित MLA गोपाल मंडल विधानसभा में बोले- सीओ मेरी बात नहीं मानता, जनता को हो रही समस्या
सीएम नीतीश कुमार के चर्चित विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने विधानसभा में भूूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री से नवगछिया के खरनई नदी के अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। बताया गया कि 21 जून को नवगछिया बाजार के पास खरनई नदी की नापी के लिए...

संवाद सहयोगी, नवगछिया: बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार के चर्चित विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने विधान सभा में भूूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री से नवगछिया के खरनई नदी के अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि 21 जून को नवगछिया बाजार के पास खरनई नदी की नापी का प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा हैं। जिसमें नदी की जमीन का अतिक्रमण करने का उल्लेख किया गया हैं। अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया सीओ को अतिक्रमण वाद चला कर खरनई नदी के अतिक्रमित जमीन को मुक्त करवाने का निर्देश दिया हैं। जिसका अनुपालन आज तक सीओ ने नहीं किया हैं।
विधायक ने कहा कि सरकार उस जमीन को कब तक अतिक्रमण मुक्त करवाने का विचार रखती हैं। इसके जवाब में बताया गया कि समाहर्ता भागलपुर के प्रतिवेदन विभिन्न श्रोत से एवं अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के आलोक में खरनई नदी की जमीन पर अतिक्रमण की जांच हेतु अंचल अमीन से मापी कराई गई थी। मापी प्रतिवेदन अंचल अधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा हैं। मापी प्रतिवेदन के आलोक में अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते हुए बिहार लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियाम 956 के तहत सीओ द्वारा अतिक्रमण वाद आरंभ किया गया हैं।
यह भी पढ़ें: Priyanka Gandhi VS Chirag Paswan: पीएम मोदी के हनुमान जैसा मैजिक भी न दिखा सकी प्रियंका गांधी, फार्मूला हुआ फेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।