Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CISCE ISC 12th Exam 2022 Topper: आस्तिक दास ने बताया कैसे करें सेल्फ स्टडी, इंटरनेट मीडिया क्‍यों है खास

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2022 12:31 PM (IST)

    CISCE ISC 12th Exam 2022 Topper आइसीएसई 12वीं के विज्ञान संकाय में भागलपुर के सेंट जोसेफ स्‍कूल के छात्र आस्तिक दास ने शानदार प्रदर्शन किया है। बिहार राज्‍य के वे टॉपर बने। कहा उन्‍होंने कहा कि परीक्षा के कुछ माह पूर्व माह उन्‍होंने इंटरनेट मीडिया से दूरी बना ली थी।

    Hero Image
    CISCE ISC 12th Exam 2022 Topper: आस्तिक दास।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। CISCE ISC 12th Exam 2022 Topper: आइसीएसई 12वीं के साइंस संकाय के बिहार स्टेट टापर आस्तिक दास ने कहा कि बेहतर परिणाम पाने के लिए परीक्षा के कुछ माह पूर्व मैंने इंटरनेट मीडिया से दूरी बना ली। स्कूल की पढ़ाई के अलावा पांच से छह घंटे सेल्फ स्टडी की। नतीजा 12वीं बोर्ड में मैं 99 प्रतिशत अंक लाने में सफल रहा। उन्होंने कहा कि लक्ष्य तय हो और उसे प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएं तो सफल होने से कोई रोक नहीं सकता। आस्तिक सेंट जोसेफ स्कूल भागलपुर का छात्र है। दसवीं में भी उन्होंने इसी विद्यालय से 97.81 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। आगे वे इंजीनिरिंग के क्षेत्र में जाना है। इसके लिए वे जेईई की तैयारी में जुटे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बकौल आस्तिक, पढ़ाई के दौरान मुझे मां स्वस्तिका दास और पिता अरुण कुमार दास का काफी सहयोग मिला। पिता देवघर में नौकरी करते हैं, जबकि मां मारवाड़ी कालेज में शिक्षिका हैं, बावजूद इसके दोनों ने अपने काम के साथ हमेशा मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के शिक्षकों ने भी हर संभव मदद की। उसने बताया कि दिक्कत होने पर कभी-कभी वह आनलाइन भी पढ़ाई किया करता था। फिजिक्स ज्यादा कठिन लगता था, लेकिन शिक्षकों और आनलाइन मटीरियल की मदद से फिजिक्स में भी बेहतर अंक मिले।

    भामाशाह नागरिक रत्न सम्मान से 84 व्यक्ति सम्मानित

    भागलपुर चैंबर आफ कामर्स ने मोती मातृ सेवा सदन में रविवार को शहर के 84 व्यक्तियों को भामाशाह नागरिक रत्न सम्मान से सम्मानित किया। असहाय लोगों को सहयोग करने, समाजसेवा करने, शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले, राष्ट्रहित में कार्य करने वाले, निर्भिक पत्रकारों, समाज को जगाने के लिए लेखन करने वाले स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले सहित अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को सम्मान दिया गया। सम्मान पाकर लोग गदगद थे। भागलपुर चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष लागू शर्मा ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने का कार्य आगे भी जारी रहेगा। इसके लिए संजय साह, मुन्ना झुनझुनवाला, रविप्रकाश बुधिया, डा. शैलेंद्र मंडल, कन्हैया शर्मा, बालकृष्ण मोयल, प्रीति पांडेय, शबाना दाउद, डा. सलाउद्दीन अहसन, रिजवान खान, संजय कुमार, जिाउर रहमान, डा. विनय गुप्ता की टीम बनाई गई है। सम्मानित होने वालों में डा. एसएन झा, डा. हर्षवद्र्धन, फादर वर्गिस, रणविजय सिंह, डा. रोमा यादव, शैलेंद्र सर्राफ सहित 84 व्यक्ति शामिल हैं।