चित्रगुप्त पूजा : आर्ट आफ लिविंग व कृष्णा कलायन कला केंद्र की प्रस्तुति, श्वेता व हलधर की अद्भुत युगलवंदी
चित्रगुप्त पूजा भागलपुर के गोशाला में भक्ति की रसधारा बही। आर्ट आफ लिविंग और कृष्णा कलायन कला केंद्र के माध्यम से जीने की कला सिखाई गई। पल्लव हलधर और श्वेता सुमन की भजनों ने महिलाएं खूब थिरकने लगी।

संवाद सहयोगी, भागलपुर। चित्रगुप्त पूजा की पूर्व संध्या पर कृष्णा कलायन कला केंद्र के संयोजन में भक्ति की रसधार श्रीगोशाला भागलपुर में बही। आर्ट आफ लिविंग के कोलकाता से आये ख्यातिलब्ध सत्संग कर्ता पल्लव हलधर और कलाकेंद्र की निदेशिका श्वेता सुमन ने जीने की कला सिखाई। श्वेता सुमन भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रवक्ता भी हैं। श्वेता सुमन ने भाव भरे गीतों की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्द्ध कर दिया। इस कर्णप्रिय सत्संग में भारी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री चित्रगुप्त महाराज और श्री श्री रविशंकर जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। पल्लव हलघर ने कई बेतरीन भजन गाए। श्वेता सुमन व पल्लव हलधर के युगलवंदी को लोगों ने खूब सराहा।

सीटीएस के प्राचार्य मिथलेश सिंह, गिरधारी केजरीवाल, अशोक भिवानीवाल, नभय चौधरी, अभय वर्म्मन, अभय घोष सोनू, प्रदीप दास, पोम्पा दास, तरुण घोष, हरीश सिन्हा, अमित पाण्डेय, कुणाल सिंह, प्रणव दास ने मिलकर 108 मंगलदीप जलाये। दीप प्रज्वलन कर समाज से नकारात्मकता दूर होने की मंगलकामना किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्वेता सुमन ने श्री चित्रगुप्त भगवान के दिव्य अनुकरण का संदेश दिया साथ ही राजा ललितादित्य से लेकर स्वामी विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस आदि महान विभूतियों को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम को यादगार बनाने में प्रसिद्ध कलाकारों ने भी साथ दिया। तबला पर गोपाल मिश्र ने प्रभावशाली संगत किया।
श्वेता सुमन ने श्री चित्रगुप्त भगवान के दिव्य अनुकरण का संदेश दिया। राजा ललितादित्य से लेकर स्वामी विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस आदि महान विभूतियों को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। कुणाल सिंह ने सांस्कृतिक प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मौके पर पूर्व महापौर डा. वीणा यादव, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, अभिषेक जैन, पारस कुंज, अनूप लाल साह, कमलेश झा, इंदु, प्रदीप दास, अरुण भगत, राजेश टंडन, दीपा दीपू, मीतू मित्रा, अनुपमा सिंह, दीप प्रभा, अनामिका ठाकुर, कुंदन कुमारी, सिम्मी झा, इंद्रजीत, मनीष कुमार झा, शांतनु गांगुली, दीपक मंडल, प्रणव दास, संदीप सहित गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी से जुड़े काफी संख्या में लोग वहां मौजूद थे। कार्यक्रम के सभी ने खिचड़ी व खीर का प्रसाद ग्रहण किया। श्वेता सुमन ने एक-एक अतिथियों को बुला-बुला कर प्रसाद ग्रहण करवाया। अमित पाण्डेय व हरीश सिन्हा लगातार पूरे कार्यक्रम के दौरान मॉनिटरिंग कर रहे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।