Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटू ने जीता स्वर्ण पदक, डीएम ने किया सम्मानित

    लखीसराय। जब जज्बा हो कुछ करने का तो कामयाबी जरूर मिलती है यह सिद्ध करके दिखाया है। क

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 30 Mar 2022 08:30 PM (IST)
    Hero Image
    छोटू ने जीता स्वर्ण पदक, डीएम ने किया सम्मानित

    लखीसराय। जब जज्बा हो कुछ करने का तो कामयाबी जरूर मिलती है, यह सिद्ध करके दिखाया है। कजरा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर के छात्र छोटू यादव ने। उक्त छात्र ने जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता बालक वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है, बल्कि अपने माता-पिता के सपने को भी पूरा किया है। छोटू के पिता पेशे से किसान मकेश्वर यादव अपने बच्चों को हमेशा सफल होने का सपना देखते थे। छोटू ने भी ठान रखा था परिवार को कैसे आगे बढ़ाएं, जिससे परिवार का नाम रोशन हो। इसके लिए उसने पढ़ाई के साथ खेल में अपना करियर देखते हुए इस ओर भी ध्यान दिया। बेटे की प्रतिभा देखकर पिता की भी तमन्ना थी कि वह एक अच्छा पहलवान बने। सुशील कुमार की तरह देश का नाम रोशन करे। अपने बेटे की पहली कामयाबी पर पिता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इधर छोटू की सफलता पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं उपविकास विकास आयुक्त निखिल धनराज निपणिकर ने मेडल, अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद करने आश्वासन दिया। इधर छोटू कुमार के कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने पर उसके गांव श्रीघना में काफी हर्ष देखा जा रहा है। विदित हो कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग पटना बिहार द्वारा डीएवी स्कूल भभुआ में आयोजित जूनियर राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता 22 में छोटू कुमार ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें